The Lallantop

ओडिशा में पति के साथ टूरिस्ट स्पॉट पर गई महिला से गैंग रेप, पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा

Odisha Woman Gangraped At Tourist Spot: पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. उसका मेडिकल भी कराया गया है. पुलिस ने बताया कि एक स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है. सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है. इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
post-main-image
पुरी में बीच पर हुई थी घटना. (प्रतीकात्मक फोटो)

ओडिशा में एक महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की खबर है. आरोप है कि घटना किसी सुनसान जगह नहीं बल्की एक टूरिस्ट स्पॉट पर हुई. महिला को ब्लैकमेल करने का भी आरोप है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शक के बिनाह पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मामला ओडिशा के पुरी जिले का है. शनिवार 13 सितंबर को एक कपल बीच के पास एक टूरिस्ट स्पॉट पर गया था. इसी दौरान कुछ लोकल युवकों ने बिना इजाजत कपल की फोटो खींच लीं. उन्हें कथित तौर पर ब्लैकमेल किया. इसे लेकर कपल और युवकों के बीच झगड़ा हो गया. पीड़िता का कहना है कि इसके बाद लोकल युवकों ने उन्हें जबरन पकड़ लिया और महिला के साथ रेप किया.  

इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद घटना में कथित तौर पर शामिल तीन युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक और संदिग्ध फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. उसे जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. 

Advertisement

वहीं, पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. उसका मेडिकल भी कराया गया है. पुलिस ने बताया कि एक स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है. सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है. इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने साफ किया कि महिला और उनके पति टूरिस्ट नहीं थे.

उधर, इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है. वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामले में राजनीतिक बयानबाजिया भी सामने आई हैं. सीनियर BJD नेता संजय दास बर्मा ने कहा कि फेसम टूरिस्ट स्पॉट पर हुई यह घटना राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय है.

यह पहली बार नहीं है जब ओडिशा में किसी टूरिस्ट स्पॉट से गैंग रेप की खबर आई है. इसी साल जून के महीने में भी ऐसा ही एक केस सामने आया था. 14 जून को कॉलेज जाने वाली एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ गंजम जिले के एक फेमस बीच पर गई थी. यहां कुछ लोगों ने उस पर अश्लील टिप्पणियां की. जब बॉयफ्रेंड ने इसका विरोध किया तो साथ मारपीट की. उसे घसीटकर ले गए. उसे बंधक बना लिया. फिर युवती से कथित तौर पर रेप किया. 

Advertisement

वीडियो: ओडिशा में नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, पुलिस को जांच में क्या मिला?

Advertisement