The Lallantop

25 गेंद रहते पाकिस्तान को दी मात, टीम इंडिया एश‍िया कप के सुपर-4 में

Team India ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात. Asia Cup 2025 में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला जारी है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अब सुपर-4 में पहुंच गई है. अब उनका अंतिम मुकाबला ओमान से 19 सितंबर को है.

Advertisement
post-main-image
सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद रहते छक्का लगाकर पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा. (फोटो-AP)

एश‍िया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और टीम इंडिया का जलवा बरकरार है. मेजबान यूएई को 27 गेंद में हराने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 25 गेंद रहते एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से मात दी. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पाकिस्तान के ख‍िलाफ पूरी तरह से डोमिनेट किया. पहले बॉलिंग में कुलदीप यादव को बुमराह-अक्षर (Jasprit Bumrah and Axar Patel) का साथ मिला. फिर बैटिंग में, ओपनर अभि‍षेक शर्मा (Abhishek Sharma) और कप्तान सूर्या (Suryakumar Yadav) के दमदार बैटिंग प्रदर्शन ने मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कुलदीप का कमाल जारी

लंबे समय बाद टी-20 फाॅर्मेट में वापसी कर रहे कुलदीप यादव का कमाल जारी है. मेजबान यूएई के ख‍ि‍लाफ महज 7 रन देकर 4 विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव पाकिस्तानी बैटर्स के लिए भी अबूझ पहले बने रहे. उन्होंने पाकिस्तान के खि‍लाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने मुकाबले के 13वें ओवर में लगातार दो बॉल पर दो विकेट चटकाकर पाकिस्तानी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर भेज दिया. ओवर की चौथी बॉल पर पहले हसन नवाज को चलता किया, फिर 5वीं बॉल पर मोहम्मद नवाज को एलबीडब्ल्यू आउट कर मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. रही सही कसर उन्होंने 16वें ओवर में पाकिस्तान के सेट बैटर साहिबज़ादा फरहान (40) को चलता कर पूरी कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : दुबई में पाकिस्तान की फजीहत, डीजे ने उनके राष्ट्रगान की जगह बजाया ‘जलेबी बेबी’

बुमराह-अक्षर को मिला पंड्या-वरुण का साथ

कुलदीप यादव के अलावा मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने भी जबरदस्त बॉलिंग की. दोनों को दो-दो सफलताएं मिलीं. वहीं, हार्द‍िक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली. मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम की ओर से शाहीन शाह अफरीदी एकमात्र बैटर थे, जिन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने महज 16 बॉल्स में 33 रन जड़कर पाकिस्तान के स्कोर को 120 के पार पहुंचाया.

बैटर्स ने भी दिखाया दम

टीम इंडिया की शानदार बॉलिंग के बाद दोनों ओपनर्स शुभमन गिल और अभ‍िषेक शर्मा ने शुरुआत से ही 10 का रन रेट बनाए रखा. इससे लगातार दो विकेट गिरने के बावजूद टीम इंडिया पर कभी प्रेशर हावी नहीं हुआ. अभ‍िषेक ने महज 13 बॉल्स में 31 रनों की इनिंग खेलकर पावरप्ले में ही रन चेज को आसान बना दिया. इसके बाद रही सही कसर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 बॉल्स में 47 रन की जिम्मेदार पारी खेलकर पूरी कर दी. टीम इंडिया ने ये मैच 25 गेंद रहते जीत लिया. 16वें ओवर की 5वीें बॉल पर कप्तान सूर्या ने छक्का जड़कर टीम को ए‍श‍िया कप के सुपर-4 में पहुंचा दिया.

Advertisement

वीडियो: ओपनिंग में शुभमन गिल या संजू सैमसन? रवि शास्त्री ने बहस पर लगाया विराम

Advertisement