The Lallantop

Maruti Victoris Launch: 10.5 लाख से शुरू, 28kmpl माइलेज और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Maruti Victoris भारत में लॉन्च हो गई है. कीमत 10.5 लाख से 19.99 लाख तक. Global NCAP में 5 स्टार सेफ्टी, 28kmpl माइलेज, ADAS, पैनोरामिक सनरूफ और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन के साथ Creta-Seltos को टक्कर देगी.

Advertisement
post-main-image
ग्लोबल NCAP से Maruti Victoris को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

Maruti Victoris से जुड़ी दो अपडेट आए हैं. पहला, कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट का प्राइस लॉन्च कर दिया है और दूसरा, सेफ्टी रेटिंग में इसे Global NCAP से 5 सितार मिले हैं. मिड साइज SUV Maruti Victoris की एक्स शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी) तक है. Maruti ने Victoris के सेफ्टी फीचर्स से लेकर टेक्नोलॉजी तक और फ्यूल एफिशिएंसी से लेकर लुक पर काफी काम किया है. दावा है कि ये कार 28kmpl का माइलेज दे सकती है. बाकी, कार की बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Maruti Victoris तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसमें 1.5 लीटर स्मार्ट- हाइब्रिड, 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और 1.5 लीटर CNG इंजन शामिल है. ट्रांसमिशन में कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ स्मार्ट e-CVT गियरबॉक्स दिए हैं. इसमें ऑलग्रिप (4WD) वेरिएंट भी मिलेगा. बेस स्मार्ट हाइब्रिड मैनुअल मॉडल की कीमत 10,49,900 रुपये और टॉप-एंड स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 19,98,900 तक है. वहीं, CNG वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11,49,900 रुपये है. बता दें कि ये कीमत अभी इंट्रोडक्टरी है. यानी कि आगे हुआ, तो कंपनी इनके प्राइस में बदलाव कर सकती है. बाकी, Arena आउटलेट से या ऑनलाइन 11 हजार के टोकन अमाउंट के साथ कार की बुकिंग की जा सकती है.

maruti_victoris_launched
Maruti Victoris के सभी वेरिएंट की कीमत

स्मार्ट हाइब्रिड- 10.55 लाख से 17.77 लाख रुपये

Advertisement

CNG/4WD- 11.50 से 19.22 लाख रुपये

स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड- 16.38 लाख से 19.99 लाख रुपये

फीचर्स पर कमाल काम

Maruti Victoris में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक पैनोरामिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, वेंटिलेटेड सीट, PM2.5 एयर प्यूरिफायर, 64 कलर में एंबियंट लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ Harman का इन्फिनिटी 8-स्पीकर सिस्टम भी मिलता है. बता दें कि ये Maruti की पहली कार है, जिसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलता है. इन सेफ्टी फीचर्स में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, कर्व स्पीड रिडक्शन के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट शामिल हैं.

Advertisement

एक्सटीरियर में कंपनी ने LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, कनेक्टेड LED टेल-लैंप्स, 17-इंच के एयरो-कट अलॉय व्हील्स दिए हैं. बाकी ये SUV 10 कलर ऑप्शन में अवेलेबल हैं. बता दें कि Maruti ने Victoris के लिए 27,707 रुपये से शुरू होने वाला मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है. इस सब्सक्रिप्शन में वाहन की लागत, पंजीकरण, रखरखाव, बीमा और रोड असिस्टेंस शामिल है.

ग्लोबल NCAP से भी मिली 5 स्टार रेटिंग

Maruti Victoris को भारत NCAP से तो 5 स्टार मिली ही थी. इसमें एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 31.66 और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 43 अंक मिले थे. अब ग्लोबल NCAP से भी कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है. क्रैश टेस्ट में कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 34 में से 31.72 प्वाइंट्स मिले हैं. वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) 49 में से 41 अंक मिले हैं. बाकी, इस कार की मार्केट में टक्कर Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Honda Elevate, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, और Toyota Hyryder से होगी.

वीडियो: 'कांतारा: चैप्टर 1' की कहानी लीक हुई, ऋषभ शेट्टी ये तगड़ा रोल कर रहे हैं!

Advertisement