The Lallantop

टीम इंडिया के हाथों 'गजब बेइज्जती' के बाद, क्या बोली पाकिस्तान की आवाम?

India Vs Pakistan: एक पाकिस्तानी फैन ने भारत से गुजारिश की कि वह मैच छोड़ दे. पाकिस्तान को टॉप-4 में पहुंचने दे क्योंकि वे खुद नहीं पहुंच सकते.

Advertisement
post-main-image
लोगों ने जमकर पाकिस्तानी टीम को सुनाया. (वीडियो ग्रैब)

सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर हो या क्रिकेट का मैच भारत ने पाकिस्तान को हमेशा ही घुटने के बल ला खड़ा किया है. सुपर संडे को Asia Cup में India Vs Pakistan के बीच हुए मैच में भी यही हुआ. भारत ने पाकिस्तान को 7 विकट से हराकर क्रिकेट के मैदान में पस्त कर दिया. लेकिन हर बार की तरह यह बात पाकिस्तानी फैन्स को रास नहीं आ रही. वे अपनी ही टीम पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. ऐसे ही कई पाकिस्तानियों से रिएक्शन सामने आए हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रविवार को दुबई में मैच खत्म होने के बाद जब स्टेडियम के बाहर मीडिया ने पाकिस्तानी फैन्स की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की तो वे बिलबिलाते हुए नजर आए. अपना स्कूल छोड़कर भारत-पाकिस्तान का मैच देखने आए एक पाकिस्तानी फैन ने कहा,

“पाकिस्तान की टीम ने बेहद फिजूल खेल खेला. कोई भी एक्सपीरियंस प्लेयर टीम में था ही नहीं. किसी भी खिलाड़ी ने कोई मेहनत ही नहीं की. फखर जमान से बहुत उम्मीद थी. लेकिन उन्होंने भी अच्छी गेम नहीं खेली. वे सीधी बॉल तक को नहीं खेल पाते. आती कहीं हैं, मारते कहीं और हैं.”

Advertisement

मैच के बाद स्टेडियम के बाहर खड़े ऐसे ही एक और पाकिस्तानी फैन ने कहा,

“पूरी टीम ने बेहद खराब गेम खेला. न बैटिंग ढंग से की. न बॉलिंग ढंग से की. हमें लगा था कि दोनों ही टीमें नई हैं. बराबर की गेम होगी. लेकिन एकदम फिजूल गेम खेली पाकिस्तान की टीम ने. दिल टूट गया. हमें अब पाकिस्तान की कोई गेम देखने ही नहीं आना. भारत ने बहुत अच्छी गेम खेली. बुमराह और पांड्या ने बहुत अच्छा मैच खेला.”

तीसरे पाकिस्तानी फैन ने वह अब कभी पाकिस्तान का कोई मैच देखने नहीं आएंगे. उन्होंने बताया कि वह अबू धाबी से काफी पैसे खर्च करके मैच देखने आए. लेकिन पूरा मैच एकतरफा था. मैच में बिल्कुल भी रोमांच नहीं था. मैच कहीं फंसता तो कह भी सकते थे कि अच्छा मैच था. देखने में मजा आया. लेकिन मैच एकतरफा ही रहा. इंडिया ने बहुत अच्छा खेला.

Advertisement

चौथे पाकिस्तानी फैन ने कहा,

“सच बोलूं तो एक वन साइड मैच ही था. पहले इनिंग्स में ही मैच खत्म हो गया था. बीच मैच में तो हम लोग डिसाइड कर रहे थे डिनर के लिए कहां जाएं और क्या खाएं. बहुत ईजी था. लेकिन इंडिया बहुत आसानी से धो दिया. इंडिया ने अच्छी बॉलिंग की और बैटिंग तो खतरनाक थी जैसा सबने देखा. अभी पाकिस्तान में बहुत ज्यादा मेहनत करनी है.”

एक फैन तो यहां तक गुजारिश कर दी,

“टीम इंडिया, प्लीज अगला मैच खेलना छोड़ दो. बॉयकॉट कर दो ना प्लीज. एक फैन होने के नाते कह रहा हूं. हम खुद से फाइनल नहीं पहुंच सकते. आप मदद कर दो. आपका सुपर-4 में पहुंचना पक्का है, हमारा नहीं.”

एक अन्य फैन ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तान ने अच्छी बैटिंग नहीं की, जिसकी वजह से वे मैच हार गए. उम्मीद है कि अगली बार वह मैच जीत सकें. कुछ फैन्स तो यहां तक उम्मीद जताई कि एशिया कप का फाइनल भी भारत और पाकिस्तान के बीच होगा और उसमें पाकिस्तान ही जीतेगा. 

वीडियो: T20 में 304 रन ठोककर इंग्लैंड ने भारत का ये रिकॉर्ड तोड़ डाला, अब बस नेपाल-जिम्बाम्ब्वे आगे

Advertisement