पृथ्वी शॉ मुश्किल में घिरते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में उन्हें एक लड़की के साथ हाथापाई करते देखा जा सकता है. आरोप हैं कि शॉ ने उस लड़की और उसके दोस्तों के साथ किसी क्लब में मारपीट की. हालांकि ख़बर लिखे जाने तक इस मामले में नया मोड़ आ चुका है.
पृथ्वी शॉ ने की लड़की के साथ हाथापाई, वीडियो वायरल!
मुश्किल में फंसते दिख रहे पृथ्वी.
.webp?width=360)
वीडियो में दिख रही महिला का आरोप है कि शॉ और उनके दोस्तों ने महिला को फिजिकली असॉल्ट किया. इससे पहले, सपना गिल नाम की इस महिला और उसे आठ दोस्तों पर ओशिवारा पुलिस में शिकायत हुई थी. ओशिवारा पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ IPC की धारा 143, 148, 149, 384, 437, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. अब इस महिला का आरोप है कि शॉ और उनके दोस्तों ने हाथ में डंडा लेकर उस महिला पर हमला किया.
गिल के वकील अली काशिफ खान ना कहना है कि पुलिस उनके क्लाइंट को मेडिकल टेस्ट के लिए नहीं जाने दे रही थी. और वो लोग मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन पर थे. काशिफ ने कहा,
'सपना पर पृथ्वी ने शारीरिक हमला किया. पृथ्वी के हाथ में एक डंडा देखा जा सकता है. पृथ्वी के दोस्तों ने पहले इस ग्रुप पर हमला किया. सपना अभी ओशिवारा पुलिस स्टेशन में है. पुलिस उसे मेडिकल के लिए नहीं जाने दे रही.'
ओशिवारा पुलिस ने सपना गिल समेत आठ लोगों को पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव की कार पर हमले के लिए हिरासत में लिया है. आशीष ने मुंबई के एक पांच सितारा होटल के बाहर अपनी कार को हुए नुकसान की पुलिस कंप्लेंट की थी.
पुलिस में हुई शिकायत के मुताबिक यह हंगामा उस वक्त हुआ जब सपना गिल और उनके दोस्त शोभित ठाकुर सेल्फी के लिए पृथ्वी शॉ के पास पहुंचे. शॉ उस वक्त अपने दोस्तों के साथ डिनर कर रहे थे. उन्होंने शुरुआत में सेल्फी खिंचवा ली. लेकिन बाद में और तस्वीरों की मांग होने पर शॉ ने मना कर दिया.
शॉ ने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और वह नहीं चाहते कि कोई उन्हें डिस्टर्ब करे. लेकिन ये लोग नहीं माने. जिसके बाद पृथ्वी के दोस्त ने होटल के मैनेजर को बुलाया. होटल के मैनेजर ने वहां आकर सपना और उनके दोस्तों को वहां से जाने के लिए कहा.
ये लोग गुस्सा हो गए. और जब पृथ्वी और उनके दोस्त खाना खाकर होटल से निकले, तो उन्होंने देखा कि आरोपी वहां बेसबाल के बल्लों के साथ खड़े हैं. पृथ्वी के दोस्त की कार का अगला और पिछला शीशा आरोपियों द्वारा तोड़ा जा चुका था.
वीडियो: शिखर धवन ने बताया घर में लगी अनेकों पेटिंग्स के पीछे का राज