The Lallantop

भगवान बताओ... मुंबई की टीम से ड्रॉप, पृथ्वी शॉ ने क्या कुछ लिख दिया

पृथ्वी शॉ को एक बार फिर से मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया है. वह विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी की टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. और इस ख़बर के सामने आते ही शॉ का रिएक्शन भी आ गया.

Advertisement
post-main-image
पृथ्वी शॉ को नहीं मिली विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी की टीम में जगह (PTI File)

पृथ्वी शॉ को मुंबई की टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. हाल ही में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा रहे शॉ को विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी की स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. शॉ ने सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले पर निराशा जताई है.

Advertisement

इस घरेलू सीजन की शुरुआत से ही शॉ की फ़ॉर्म और फ़िटनेस पर बहुत सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी के लिए मुंबई की टीम में थे. शॉ ने इस टूर्नामेंट में कुल 197 रन बनाए. उनका हाइएस्ट स्कोर 49 रन रहा. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी शॉ पर बात की थी.

अय्यर बोले थे,

Advertisement

'हम किसी को गोद में नहीं घुमा सकते. उन्होंने बहुत सारी क्रिकेट खेली है. सभी ने उन्हें इनपुट दिए. अंत में खुद को व्यवस्थित करना उनका ही काम है. और उन्होंने ये पहले किया भी है. ऐसा नहीं है कि उन्होंने किया नहीं है. उन्हें फ़ोकस करना होगा. उन्हें बैठकर सोचना होगा. उन्हें खुद ही जवाब मिलेंगे. कोई भी उन्हें कुछ करने के लिए फ़ोर्स नहीं कर सकता.'

यह भी पढ़ें: आकाश दीप का ऐसा शॉट, रोहित-विराट-गंभीर और ऑस्ट्रेलिया का रिएक्शन वायरल!

इन कॉमेंट्स के बाद शॉ को मुंबई टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ये ख़बर आने के बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोर पर लिस्ट-ए के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा,

Advertisement

'भगवान आप ही बताइए, मुझे और क्या देखना होगा. अगर 65 पारियों में 55.7 की ऐवरेज़ और 126 के स्ट्राइक रेट से बनाए 3399 रन काफी नहीं हैं. मैं आप पर भरोसा बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोगों को अब भी मुझ पर भरोसा होगा, क्योंकि निश्चित रूप से मैं वापसी करूंगा.'

तीन साल पहले आखिरी बार भारत के लिए खेले शॉ हाल ही में हुए IPL Auction 2025 में भी नहीं बिके थे. हालांकि, 50 ओवर्स की क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड कमाल का है. लिस्ट-ए में शॉ से बेहतर ऐवरेज़ सिर्फ़ रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का ही है. लिस्ट-ए में रुतुराज ने 58.16, विराट ने 57.05 और पुजारा ने 57.01 की ऐवरेज़ से रन बनाए हैं.

Vijay Hazare Trophy Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ ने जताई निराशा

साल 2020-21 के विजय हजारे ट्रॉफ़ी सीज़न में शॉ ने मुंबई को चौथी बार चैंपियन बनाया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कमाल की बैटिंग करते हुए 827 रन जड़े थे. शॉ ने इसी टूर्नामेंट में अपने लिस्ट-ए करियर का बेस्ट स्कोर भी बनाया था. पुडुचेरी के खिलाफ़ उन्होंने 227 रन की नाबाद पारी खेली थी. शॉ ने आठ पारियों में चार शतक और एक अर्ध-शतक जड़ा था. उन्होंने ये रन 165 की ऐवकेज़ और 138 की स्ट्राइक रेट से बनाए.

इस साल पहली बार नहीं है जब शॉ को मुंबई की टीम से ड्रॉप किया गया. उन्हें बीच में रणजी ट्रॉफ़ी से भी बाहर बिठा दिया गया था. ईरानी ट्रॉफ़ी की जीत के बाद शॉ को रणजी ट्रॉफ़ी से बाहर बैठना पड़ा था. उस वक्त कहा गया कि ऐसा फ़िटनेस की वजह से हुआ है. हालांकि, इस बार शॉ को ड्रॉप करने का कोई कारण नहीं बताया गया है.

वीडियो: रोहित गंभीर में हुई 'लड़ाई' भारी, पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा

Advertisement