The Lallantop

'मुझसे पहले उन प्लेयर्स को'...प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलने पर क्या बोले पृथ्वी शॉ?

शॉ ने लंबे वक्त से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला.

Advertisement
post-main-image
पृथ्वी शॉ (PTI)

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw). लंबे समय तक बाहर रहने के बाद हाल ही में शॉ ने इंडियन टीम में वापसी की थी. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज़ के लिए उन्हें टीम में चुना गया. हालांकि उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जिसको लेकर इंडियन ओपनर ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम मैनेजमेंट ने शॉ के ऊपर शुभमन गिल को तरजीह दी थी. गिल ने तीसरे मैच में बेहतरीन शतक जड़ा था. हालांकि शॉ ने भारतीय टीम में वापस आने को लेकर कहा कि खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें काफी अच्छा लगा. एक इंटरव्यू में शॉ ने कहा,

Advertisement

‘T20 टीम में वापसी करके मुझे काफी अच्छा लगा. मुझे खिलाड़ियों से बातचीत करने और उनके साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिला. मुझे खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन मेरी टीम में वापसी जरूर हुई और ज्यादा अहम चीज यही है. ये सब टीम मैनेजमेंट के ऊपर डिपेंड करता है कि कब खेलना है और कब नहीं खेलना है.’

साथ ही शॉ ने कहा कि उन्होंने कुछ टारगेट सेट कर रखे हैं. जिन्हें वो टीम इंडिया के साथ प्राप्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा,

Advertisement

‘मैंने टीम मैनेजमेंट के फैसले का सम्मान किया, क्योंकि वो उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे, जो मुझसे पहले टीम में थे. मुझे इसका कोई दुख नहीं है. मैं लगातार कोशिश करता रहूंगा. मैं अवसर की तलाश करता रहूंगा, क्योंकि मैंने कुछ टारगेट सेट कर रखे हैं, जिन्हें मैं इंडियन टीम के साथ प्राप्त करना चाहता हूं.’

साथ ही शॉ ने लंबे समय तक टीम से बाहर रहने पर भी बात की. उन्होंने कहा,

‘मैं लगातार रन बना रहा था. मुझे लगा कि अगर यह पर्याप्त नहीं है, तो मुझे अधिक से अधिक स्कोर करना होगा... फिर मैंने 379 रन बनाए. यह मेरा दिन था और मुझे लगा कि मैं इस अवसर को नहीं जाने दूंगा. कभी-कभी ये बात बुरी लगती है कि इतनी कोशिशों के बावजूद लंबे समय तक भारतीय टीम में क्यों नहीं हूं? लेकिन कभी भी बहुत ज्यादा लेट नहीं होता है.’

Advertisement

पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जिसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर रहे थे. हालांकि डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी की. रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले मेें उन्होंने असम के खिलाफ 379 रन ठोक डाले थे. 383 गेंद तक चली इस पारी में शॉ ने 49 चौके और चार छक्के लगाए थे. वहीं सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनके नाम 363 रन थे. जिसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज़ के लिए उनकी टीम में वापसी हुई थी.

वीडियो: स्पोर्ट्स टॉप: विराट कोहली आखिर टीम में क्यों, जब KL राहुल, रहाणे सबको निकाल दिया!

Advertisement