बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट मैच में हरा दिया है. जी हां, ख़बर सही है. क्रिकेट इतिहास में पहली बार ही सही, लेकिन ऐसा हो चुका है. बांग्लादेश वाले पाकिस्तान से जीत चुके हैं. दस विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने अजब-अजब बातें की.
बांग्लादेश से हारा पाकिस्तान, शान मसूद के बहाने सुन हंसी छूट जाएगी!
बांग्लादेश ने रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को हरा दिया है. और इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने अजीबो-गरीब बहाने बनाए.

वह बोले,
‘देखिए, मतलब कोई बहाना बनाने वाली बात नहीं है, लेकिन हां, पिच वैसा नहीं खेली जैसा हमने सोचा था. साथ ही गेम में अलग फ़ैक्टर्स भी थे. जैसे- पहले ही दिन बारिश ने आधे दिन का खेल धुल दिया. तो अगर चार या साढ़े चार दिन का ही खेल होना हो, तो आप सोचते हैं कि ये तेजी से चलेगा.
आप ज्यादा से ज्यादा ओवर्स फेंकना चाहते हैं. पिच भी देखनी होती है. और साथ ही मौसम की भी बात है. पहले इस्लामाबाद और फिर रावलपिंडी. हम यहां नौ दिन से थे और लगभग हर दिन बारिश हुई है. और फिर पहले दिन के बाद आपने एक टेस्ट खेला जिसमें एक भी बूंद नहीं बरसी.’
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने ऐसा पीटा, आपस में भिड़ गए पाकिस्तान के कप्तान और कोच!
मसूद ने चार पेस बोलर्स उतारने के अपने फैसले पर आगे कहा,
‘बहुत सारी बातें हैं लेकिन अंत में हमें देखना होगा कि हमने कितनी गलतियां कीं. और उन्हें सुधारना होगा. सोच यही थी कि पिच से थोड़ी और मदद मिलेगी. साथ ही मैंने सोचा था कि अगर तीन पेस बोलर्स के साथ गए तो उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. उन पर बहुत लोड होगा. साथ ही इसका मतलब ये भी होता कि स्पिनर को भी हर दिन 25-30 ओवर फेंकने पड़ते. हम यही अवॉइड करना चाहते थे. पांचवें दिन स्पिनर्स की जरूरत पड़ सकती थी, लेकिन हमने सोचा था कि इस मौसम में शायद ये पूरे पांच दिन चले ही ना.’
मसूद ने पहली पारी घोषित करने के अपने फैसले का बचाव भी किया. उन्होंने कहा कि पारी घोषित करने के पीछे उनकी सोच थी कि गेम को थोड़ा पॉजिटिव दिशा में ले जाया जाए. और चौथी पारी में बांग्लादेश को फंसा लिया जाए. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. और बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. बात टेस्ट की करें तो पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की. इन्होंने 448/6 के टोटल पर पारी घोषित कर दी.
टीम के लिए सऊद शकील और मोहम्मद रिज़वान ने सेंचुरी मारी. सऊद ने 141 रन बनाए. जबकि रिज़वान 171 रन बनाकर नाबाद लौटे. पाकिस्तान को लगा था कि बांग्लादेश के लिए इतने रन काफी होंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पहले शादमान इस्लाम और फिर मुशफ़िक़ुर रहीम टिक गए. इस्लाम ने 93 रन बनाए. जबकि रहीम ने पौने नौ घंटे बैटिंग करते हुए 191 रन बना डाले. बांग्लादेश के पांच बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रन बनाए. और इनकी इनिंग्स खत्म हुई 565 रन पर.
बांग्लादेश ने बहुत ज्यादा लीड तो नहीं ली, लेकिन पाकिस्तान के लिए इतनी ही काफी थी. दूसरी पारी में ये लोग 146 रन पर ही सिमट गए. इनके लिए मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा, 51 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज़ ने चार, जबकि शाकिब अल हसन ने तीन विकेट लिए. बांग्लादेश ने चौथी पारी में जीत के लिए जरूरी रन बिना विकेट खोए ही बना लिए. और मैच दस विकेट से अपने नाम कर लिया.
वीडियो: शाकिब अल हसन पर हत्या का केस हुआ, तो ये बोला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड