The Lallantop

'उन प्लेयर्स...', IPL 2025 में नहीं लौटे विदेशी प्लेयर्स को लेकर अय्यर ने बड़ी बात कह डाली

टॉस के दौरान विदेशी प्लेयर्स को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ा ही सीधा सा जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने इंडियन आर्म्ड फोर्सेज को भी धन्यवाद दिया.

Advertisement
post-main-image
श्रेयस अय्यर ने इस सीजन अब तक 11 मैच में बनाए हैं 405 रन. (फोटो-PTI)

IPL 2025 का 59वां मैच. 10 दिन के ब्रेक के बाद PBKS vs RR मुकाबले के साथ शुरू हो गया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भीषण गर्मी के बीच हो रहे इस मैच में टॉस के दौरान विदेशी प्लेयर्स को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ा ही ऑनेस्ट आंसर दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद BCCI ने 17 मई से इसे दोबारा शुरू कर दिया. लेकिन बारिश के कारण यह ब्रेक 9 की जगह 10 दिनों का हो गया.

Advertisement
श्रेयस ने क्या कहा?

IPL 2025 का एक्शन रिज्यूम होने के बावजूद कई विदेशी प्लेयर्स ने व्यक्तिगत कारणों को हवाला देते हुए वापस आने से इन्कार कर दिया है. श्रेयस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला करते हुए कहा, 

सच कहूं तो हम IPL 2025 स्थगित होने से दुखी थे. वापस आकर अब काफी अच्छा लग रहा है. हम काफी उत्साहित हैं. आपको उन प्लेयर्स के फैसले का सम्मान करना होगा जो IPL 2025 अब वापस नहीं आना चाहते हैं. ओवरसीज प्लेयर्स की बात करें तो प्लेइंग-XI में आज 3 प्लेयर्स हैं. मिच ओवन, मार्को यान्सेन और अजमतुल्लाह ओमरजई. 

Advertisement

अय्यर ने साथ ही इंडियन आर्म्ड फोर्सेज को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा,

उनकी वजह से ही हमलोग सेफ हैं और आज हम यहां ये मैच खेल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें : KKR प्लेऑफ की रेस से बाहर, RCB टॉप पर पहुंची, फिर भी खुश क्यों नहीं होंगे RCB फैन्स?

Advertisement
संजू ने क्या कहा?

दूसरी ओर, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले बॉलिंग करना चाहते. उन्होंने कहा,

RCB के खिलाफ पिछले मैच में पिच की कंडीशन को देखने के बाद मैं पहले बॉलिंग करना चाहता था. देखते हैं कि आज क्या होता है. 

संजू ने आगे कहा,

मैं ठीक हूं. सौ प्रतिशत फिट हूं. सूर्यवंशी अपनी ही बैटिंग पोजिशन पर खेलते रहेंगे, उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. उन्होंने हमारे लिए अच्छा खेल दिखाया है. नितीश राणा इंजर्ड हैं, मैं उनको रिप्लेस कर रहा हूं. जबकि जोफ्रा आर्चर की जगह क्विना मफाका खेल रहे हैं.

बताते चलें कि PBKS ने इस सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. प्लेऑफ में जगह पक्की करने से वह सिर्फ एक जीत दूर है. RR के खिलाफ जीत उन्हें पॉइंट्स टेबल  में नंबर 1 स्थान पर पहुंचा सकती है.

वीडियो: IPL 2025: पाकिस्तान से टेंशन के बाद फिर से शुरू हुआ आईपीएल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement