भारत सरकार के 59 सदस्यों वाले 7 डेलिगेशन वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे. दुनिया को 'ऑपरेशन सिंदूर' की कहानी सुनाएंगे. आतंक के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति के बारे में बताएंगे. पाकिस्तान ने भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान का पक्ष रखने के लिए एक डेलिगेशन बनाने का फैसला किया. जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto) को सौंपी गई है. वो ही इस डेलिगेशन का नेतृत्व भी करेंगे. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.