टीवी के पॉपुलर एक्टर Aman Verma का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो पब्लिक के सामने जादू करते नज़र आ रहे हैं. लोग इस वीडियो के देखकर कह रहे हैं कि अमन को शायद अब काम नहीं मिल रहा. गुज़ारे के लिए वो जादूगर बन गए हैं. खुद अमन ने भी अपने वीडियो में कई फैन्स का जवाब देते हुए लिखा कि पापी पेट की वजह से उन्हें ये सब करना पड़ रहा है . क्या है इस वीडियो की असली कहानी, जान लीजिए.
अमन वर्मा को टीवी के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वो पॉपुलर गेम शो 'खुल जा सिम सिम' के होस्ट भी रह चुके हैं. अमन ने कई फिल्मों में भी काम किया है. जिसमें 'संघर्ष' से लेकर 'बागबान' तक का नाम शामिल है. अब बीते दिनों अमन ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो जादू करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए अमन ने लिखा,
''यहीं पर मैंने जादूगर बनने का हुनर सीखा. थोड़ा मुश्किल था. मगर कामयाब हो गया. ये सब हाथों की सफाई है. देवियों और सज्जनों, जादूगर आ रहे हैं. जिनका नाम है अमन यतन वर्मा...''
''इतने टैलेंटेड एक्टर को क्या क्या करना पड़ता है. मुझे आपके लिए बुरा लग रहा है.''
इस पर अमन ने रिप्लाई किया,
''काम मेरे भाई, काम टोटल है. छोटा क्या और बड़ा क्या. अगर मैं बता दूं कि इस काम के लिए मुझे कितने पैसे मिल रहे हैं तो तुम आकर मेरे असिस्टेंट बन जाओगे.''
इसी कमेंट में किसी ने लिखा,
''जिंदगी में टाइम सबका खराब भी आता है और अच्छा भी. आपका टाइम फिर अच्छा आएगा जी.''
इसके जवाब में अमन ने वीडियो की सच्चाई बताई. बोले,
''वक्त खराब तब होता है, जब आप अपने पैरों पर चल नहीं सकते, हाथों से खा नहीं सकते. भाई साहब, फिल्म की शूटिंग है. ज़्यादा दिमाग मत लगाओ, सिर्फ परफॉर्मेंस का मज़ा लो.''
अमन वर्मा का जवाब
अमन के इस कमेंट के बाद चीज़ें साफ हो गईं. वो किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. जिसके सेट पर लिया गया ये वीडियो है. जिससे लोग अमन को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि, अमन ने ये नहीं बताया कि ये कौन सी फिल्म की शूटिंग हैं. मगर IMDB की मानें तो ये 'श्राप' की शूटिंग का वीडियो हो सकता है. जो एक हॉरर फिल्म है. जिसे फैज़ल सैफ डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, पायल रोहतगी, अमन वर्मा के साथ पंगज बेरी और अंजन श्रीवास्तव जैसे एक्टर्स हो सकते हैं.
वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर पर सिनेमा जगत के लोगों ने क्या रिएक्शन दिये?