The Lallantop

जडेजा को पाकिस्तान से जो तारीफ मिली है, सुनकर दिल गार्डन गार्डन हो जाएगा

क्या वसीम अकरम, क्या मिस्बाह उल हक और क्या शोएब मलिक. सब जडेजा के मुरीद हो गए हैं.

Advertisement
post-main-image
जडेजा ने साउथ अफ्रिका के खिलाफ 5 विकेट लिए. (तस्वीर-AP)

Cricket World Cup 2023 में भारत की गज़ब की परफॉर्मेंस ने सबको दीवाना कर दिया है. हर डिपार्टमेंट में टीम इंडिया हिट है. अपने शानदार फास्ट बोलिंग अटैक से शमी, सिराज और बुमराह की तिकड़ी ने आतंक मचा रखा है. स्पिन अटैक भी पीछे नहीं है. रवींद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका से मैच में अपना पंजा लगा कर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी थी. इस मैच में टीम के बेस्ट ऑलराउंडर जडेजा ने पहले 15 गेंदों में 29 रन बनाए. फिर 33 रन देकर 5 विकेट भी चटकाए. वर्ल्ड कप में युवराज सिंह( 5/31)के बाद किसी इंडियन स्पिनर ने दूसरी बार एक पारी में 5 विकेट लिये. 

Advertisement

यह पहली बार नही है जब बड़े स्टेज पर जडेजा अपना जलवा दिखा रहे हों. लेकिन इतने सालों बाद भी जडेजा की गेंदबाजी को समझ पाना आसान नहीं हैं और बड़े-बड़े बल्लेबाज भी चकमा खा जाते हैं. क्यों? इसका जवाब पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर्स ने दिया है. जडेजा को लेकर टीवी शो पर बातचीत में वसीम अकरम, शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक ने उनके कसीदे पढ़े.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने कहा, 

Advertisement

थोड़ा सा बॉल टर्न होना शुरू हो जाए और जिस पेस में वो बॉल करते हैं तो(बैट्समैन के लिए) बहुत मुश्किल है. वो थोड़ा सा वाइड क्रीज से बोलिंग करते हैं और थोड़ा राउंड आर्म एक्शन है उनका. जब बॉल ड्रिफ्ट होती है तो फेस करना मुश्किल हो जाता है.

इसके बाद पूर्व तेज़ गेंदबाज वसीम अकरम ने भी जडेजा की स्पीड की तारीफ में कहा, 

‘’उनकी तुलना केशव महाराज से भी की जा सकती है. लेकिन मैं देख रहा था कि महाराज ने जब विकेट लिए तो उनका पेस 80-84 के आसपास था. पर जडेजा ने जब बॉलिंग की तब उनकी स्पीड 96-98 किलोमीटर प्रति घण्टे थी.''

Advertisement

मिस्बाह उल हक ने जडेजा के बॉल की तुलना पाकिस्तान के स्पिनर नवाज से की, 

‘’जब जडेजा बोलिंग के लिए आते हैं तो हम देख सकते हैं कि वह कैसे हवा में घूमती है. लेकिन जब नवाज बोलिंग करते हैं तो गेंद हवा में नहीं घूमती है. वह उंगलियों से छूटते वक़्त नहीं घूम रही होती है.''

इंडियन टीम 8 में से 8 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. टीम अपना अगला मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के साथ खेलेगी.

ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं जागृति ने की है.

वीडियो: ग्लेन मैक्सवेल के सामने यहां चूके अफगान बॉलर्स, बस इतनी चतुराई मैच निकाल देती

Advertisement