The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 World Cup: MS Dhoni was not supported by senior bowlers during Ind vs Pak 2007 WC final, says Shoaib Malik

शोएब मलिक ने 2007 वर्ल्ड कप फाइनल पर बड़ा झूठ बोल दिया!

मिस्बाह से कौन डर गया था?

Advertisement
MS Dhoni T20 World Cup 2022 Ind vs Pak
एमएस धोनी (फोटो - सोशल)
pic
गरिमा भारद्वाज
14 नवंबर 2022 (Updated: 14 नवंबर 2022, 06:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 World Cup 2022 खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने इस बार ट्रॉफी अपने नाम की है. और इंडियन टीम एक बार फिर खाली हाथ लौटी है. इंडियन टीम ने आखिरी बार साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. उस एडिशन के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर में हराया था.

लेकिन क्या आप जानते हैं, टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों ने उस मैच का आखिरी ओवर फेंकने से इंकार कर दिया था. ऐसा हम नहीं कह रहे है, ये दावा किया है पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने. शोएब का कहना है कि उस समय के कप्तान एमएस धोनी ने टीम के सीनियर खिलाड़ी से आखिरी ओवर फेंकने की अपील की थी. लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.

ए स्पोर्ट्स से बात करते हुए शोएब मलिक ने कहा,

‘मैं नाम नहीं लूंगा. भारत के हर मेन गेंदबाज के पास एक ओवर बचा था. धोनी ने सभी से पूछा, लेकिन उन्होंने आखिरी ओवर करने से इनकार कर दिया. वो मिस्बाह को गेंदबाजी करने से डरते थे. वह पूरे मैदान में मार रहा था.’

मिस्बाह के फेमस स्कूप शॉट का ज़िक्र करते हुए शोएब बोले,

‘लोग हमेशा मिस्बाह के उस स्कूप शॉट की बात करते हैं. मैं तुमसे कह रहा हूं, अगर आखिरी विकेट नहीं होता तो वह उसे सीधे बल्ले से खेलते. वह पहले ही उस ओवर में जोगिंदर को एक बड़ा छक्का लगा चुके थे.’

अब आपको इसमें मज़े की बात बताते हैं, शोएब मलिक का ये दावा झूठा है. क्योंकि उस समय सिर्फ हरभजन सिंह का एक ओवर और ऑल-राउंडर युसुफ पठान के कुछ ओवर्स बाकी थे. और दोनों ही स्पिनर्स हैं तो कोई भी कप्तान उनको आखिरी ओवर नहीं देता. और इसी कारण जोगिंदर शर्मा ने वो ओवर फेंका.

इसके साथ में, साल 2007 में आई T20 वर्ल्ड कप जीत में जोगिंदर शर्मा को हीरो माना जाता है. उनके इसी आखिरी ओवर की वजह से टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप उठाया था. इस ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए कुल 13 रन की जरूरत थी, पर दिक्कत ये थी कि उनके पास सिर्फ एक ही विकेट बचा था. एक छोर से मिस्बाह-उल-हक 35 गेंदों में 37 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे.

मिस्बाह ने मैच पाकिस्तान की ओर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जोगिंदर ने इस ओवर की पहली ही गेंद वाइड फेंक उनकी मदद भी कर दी. हालांकि इसके बाद उन्होंने वापसी की. लेकिन फिर ओवर की दूसरी गेंद, जो फुल टॉस थी, उस पर मिस्बाह ने छक्का लगा दिया. और मैच को पाकिस्तान की झोली में डाल दिया.

अब ओवर की तीसरी गेंद, यहां पर मिस्बाह ने वो शॉट खेला, जिसको अब पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं खेलता. मिस्बाह ने मैच खत्म करने के लिए स्कूप शॉट लगाया. और शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े श्रीसंत ने कैच लपक कर इंडिया को चैम्पियन बना दिया.

शोएब अख़्तर के साथ तो शमी ने गजब खेल कर दिया!

Advertisement