The Lallantop

पाकिस्तान की टीम को इंडिया में नहीं मिलेगी एंट्री, एश‍िया कप को ग्रीन सिग्नल लेकिन...

Asia Cup 2025 के लिए टीम अनाउंसमेंट के बाद अब खेल मंत्रालय ने पाकिस्तान को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. मिनिस्ट्री की ओर से पब्ल‍िश्ड डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि पाकिस्तानी टीम को इंडिया में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement
post-main-image
एश‍िया कप 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम के ख‍िलाफ मुकाबले को लेकर खेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया रुख. (फोटो-PTI)

एश‍िया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम अनाउंसमेंट के बाद अब खेल मंत्रालय ने पाकिस्तान को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स (MYAS) ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ इंडिया कोई भी बाइलैटरल स्पोर्ट नहीं खेलेगा. हालांकि, इंटरनेशनल इवेंट्स जिसमें पाकिस्तानी टीम होगी, उसमें भाग लेगा. इसके साथ ही किसी भी पाकिस्तानी टीम को भारत में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.  

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पॉलिसी?

पाकिस्तान के साथ खेल को लेकर, मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि न भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी, और न ही पाकिस्तानी टीम को किसी वन-टू-वन इवेंट के लिए इंडिया में एंट्री दी जाएगी. हालांकि, दोनों ही देश बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में खेल सकते हैं, चाहे वो भारत में हों या कहीं बाहर.

20 अगस्त को पब्लिश की गई डॉक्यूमेंट के अनुसार,

Advertisement

किसी भी बाइलैटरल स्पोर्ट्स में, इंडियन टीम पाकिस्तान में पार्टि‍सिपेट नहीं करेगी. न ही हम पाकिस्तानी टीम को इंडिया में खेलने देेंगे.

इसमें आगे लिखा गया है,

किसी भी इंटरनेशनल या मल्टीलैटरल इवेंट में चाहे वो भारत में हों या कहीं बाहर हम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स बॉडीज के नियमों का पालन करेंगे. साथ ही इसमें हमारे स्पोर्ट्स पर्संर्स का इंटरेस्ट ध्यान में रखा जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : अब सिर्फ यो-यो टेस्ट से नहीं चलेगा काम, अब प्लेयर्स को मुश्किल 'ब्रॉन्को टेस्ट' से भी गुजरना होगा

इसके अलावा इस डॉक्यूमेंट में ये भी स्पष्ट किया गया है कि पाकिस्तानी टीम को इंटरनेशनल इवेंट्स में भारत आने की अनुमति दी जाएगी. पॉलिसी में आगे लिखा गया है,

इंडियन टीम और इंड‍िविजुअल प्लेयर्स वैसे इंटरनेशनल इवेंट्स में भाग ले सकते हैं, जिनमें पाकिस्तानी टीम या प्लेयर्स खेलेंगे. इसी तरह पाकिस्तानी प्लेयर्स और टीम उन मल्टीलैटरल इवेंट्स में पार्टि‍सिपेट कर सकते हैं, जिसकी मेज़बानी भारत करेगा.

मेजर इवेंट्स की मेजबानी की है तैयारी

इसके साथ ही डॉक्यूमेंट में, मिनिस्ट्री ने इस पर ज़ोर दिया है कि वे भारत को मेजर स्पोर्टिंग इवेंट्स की मेज़बानी के लिए और ज़्यादा आकर्षक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. सरकार एथलीटों और खेल अधिकारियों के लिए देश में एंट्री को आसान बना रही है. इंटरनेशनल स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन के अधिकारी अब 5 साल तक की अवधि के लिए स्पेशल मल्टी-एंट्री वीज़ा हासिल कर सकते हैं. इससे उनके लिए भारत में और भारत के भीतर ट्रैवल करना आसान हो जाता है.

यह पॉलिसी यह भी सुनिश्चित करती है कि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन के हेड को इंडिया टूर पर प्रॉपर ट्रीटमेंट मिले. उन्हें स्थापित प्रथाओं का पालन करते हुए स्ट्रैंडर्ड प्रोटोकॉल और कर्टसीज मिले. ये भारत को अपने नेशनल इंटरेस्ट की रक्षा करते हुए ग्लोबल स्पोर्ट्स बॉडीज के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने में मदद करेगा.

वीडियो: गिल को उपकप्तान नहीं बनाने वाले थे आगरकर, गंभीर ने बीच में खेल ही पलट दिया!

Advertisement