एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम के सेलेक्शन के बाद अब चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) को लेकर बड़ा अपडेट आया है. BCCI ने चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर का कार्यकाल जून 2026 तक बढ़ा दिया है. जून 2023 में शुरू हुए उनके कार्यकाल में टीम इंडिया (Team India) ने 2024 में T20 वर्ल्ड कप और इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर ICC टूर्नामेंट्स के सूखे को खत्म किया था. टीम इंडिया 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक भी पहुंची थी, और टेस्ट में भी टीम एक बड़े ट्रांजिशन फेज से गुजरी.
चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर से BCCI खुश, दिया एक और साल का एक्सटेंशन!
Asia Cup 2025 के लिए टीम के सेलेक्शन के बाद अब चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar को लेकर बड़ा अपडेट आया है. उनके कार्यकाल में Team India ने दो ICC टूर्नामेंट्स जीते हैं. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी टीम एक बड़ें ट्रांजिशन फेज से गुजरी.


द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आगरकर का कॉन्ट्रैक्ट IPL 2025 से पहले ही रिन्यू कर दिया गया था. BCCI के एक अधिकारी ने बताया,
उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने खिताब जीते और T20 और टेस्ट टीम में चेंज भी किए. BCCI ने कुछ महीने पहले उनका कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक एक्सटेंड किया था, और उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया था.
पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर की अध्यक्षता में, टीम इंडिया ने एक मुश्किल दौर का सामना किया. इसमें तीन दिग्गजों विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन का संन्यास शामिल था. अश्विन ने जहां सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया, रोहित और विराट अब सिर्फ वनडे में खेलते दिखेंगे. उनके कार्यकाल में दो नए कप्तान भी बने. हाल ही में टेस्ट में शुभमन गिल और T20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव.
वर्तमान सेलेक्शन कमिटी में आगरकर, एसएस दास, सुब्रोतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरथ शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान की टीम को इंडिया में नहीं मिलेगी एंट्री, एशिया कप को ग्रीन सिग्नल लेकिन...
कमिटी में हो सकते हैं बदलावलेकिन जानकारी के मुताबिक, सितंबर में होने वाली एनुअल जेनरल मीटिंग के बाद सीनियर सेलेक्शन कमिटी में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. सितंबर 2021 में बतौर जूनियर सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष काम करने वाले और जनवरी 2023 में सीनियर सेलेक्शन कमिटी में प्रमोट हुए शरथ के चार साल पूरे हो रहे हैं. बोर्ड उनकी जगह एक नया चेहरा ला सकता है. BCCI इसके लिए नए आवेदन मंगाएगा. हालांकि, यह साफ नहीं है कि बोर्ड दास और बनर्जी को बनाए रखेगा या नहीं. बोर्ड कथित तौर पर वर्तमान सेलेक्टर्स से खुश है, और सिर्फ एक संभावित बदलाव किया जा सकता है.
इसके अलावा, बोर्ड सीनियर वीमेंस और जूनियर मेंस सेलेक्शन कमिटियों के लिए भी आवेदन मंगाएगा. वीमेंस कमिटी की अध्यक्ष नीतू डेविड, आरती वैद्य और मिठू मुखर्जी के साथ, बतौर सेलेक्टर अपने पांच साल पूरे करेंगी. बोर्ड के नियमों के अनुसार, मेंबर केवल पांच साल के लिए अपने पोस्ट पर रह सकते हैं. अगले साल वर्ल्ड T20 होने की वजह से यह एक अहम सीजन है. जूनियर सेलेक्शन कमिटी में तिलक नायडू, रानादेब बोस, हरविंदर सिंह सोढ़ी, पथिक पटेल और कृशन मोहन हैं. बोर्ड जूनियर चयन समिति में भी कुछ बदलाव कर सकता है.
वीडियो: गिल को उपकप्तान नहीं बनाने वाले थे आगरकर, गंभीर ने बीच में खेल ही पलट दिया!