Hrithik Roshan और Jr NTR का स्टारडम. Yashraj Films की मजबूत नींव. Spy Universe की हिट फ्रैंचाइज़ वैल्यू. 350-400 करोड़ का भारी-भरकम बजट. एक धांसू ब्लॉकबस्टर की रेसिपी की सारी सामग्री थी War 2 के मेकर्स के पास. फिर भी फिल्म बेस्वाद रह गई. चूक कहां हुई? क्या कसर रह गई? एक कारगर फॉर्मूला फेल क्यों हो गया? बॉलीवुड हंगामा ने सिनेमा एक्सपर्ट्स, एग्ज़ीबिटर्स और ट्रेड एक्सपर्ट्स से बात करके इसे डीकोड किया है. पढ़िए विस्तार से…
एक्सपर्ट्स ने बताया क्यों फ्लॉप हुई ऋतिक-NTR की 'वॉर 2'
कमज़ोर म्यूजिक, ख़राब स्ट्रैटजी, बेअसर से टीज़र-ट्रेलर से हुआ 'वॉर 2' को तगड़ा नुकसान.


# रिलीज़ से पहले ही नज़र आ रही थी उदासीनता
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग में ही उदासीनता सी नज़र आ रही थी. उन्होंने कहा,
"रिलीज़ से पहले ‘वॉर 2’ मार्केट की सबसे चर्चित और महत्वाकांक्षी फिल्म थी. हर किसी को इससे आसमान छू लेने वाली उम्मीदें थीं. 2019 में ‘वॉर’ ने पहले दिन 50 करोड़ की ओपनिंग ली थी. ‘वॉर 2’ में ऋतिक के साथ NTR, जो तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार हैं, उन्हें उम्मीद थी कि इतिहास दोहराया जाएगा. मगर शुरुआती लक्षण ही चिंताजनक थे. फिल्म देखने के बाद लोग उसे रिजेक्ट कर दें, तो समझ आता है. मगर ‘वॉर 2’ के लिए तो रिलीज़ से पहले ही एडवांस बुकिंग में उदासीनता दिख रही थी. स्पॉट बुकिंग भी ठंडी रही. स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी जैसी छुट्टियों पर भी अच्छी कमाई नहीं हुई."
ट्रेड एनलिस्ट अतुल मोहन फिल्म की असफलता के पीछे इसके टीज़र, ट्रेलर और गानों की कमज़ोरी को ज़िम्मेदार मानते हैं. अतुल मोहन कहते हैं,
“टीज़र लोगों में उत्साह नहीं पैदा कर सका. ट्रेलर और गाने भी कमज़ोर ही रहे. जबकि इसके प्रीक्वल के गाने ‘जय-जय शिव शंकर…’ और ‘घुंघरू…’ रिलीज़ से पहले ही हिट हो चुके थे. ‘वॉर 2’ के प्रोमो के VFX भी दर्शकों को कन्विंस नहीं कर सके. ये सब फिल्म के खिलाफ चला गया.”
फिल्म एग्ज़ीबिटर अक्षय राठी भी अतुल मोहन के तर्कों से सहमत रहे. उन्होंने कहा,
“ट्रेलर में वो असर नहीं था, जैसी उससे उम्मीद थी. ‘वॉर’ ने ‘वॉर 2’ से दोगुनी ओपनिंग ली थी. फ्रैंचाइज़ में सेकेंड पार्ट में पहले से ज़्यादा मजबूती की उम्मीदें होती हैं.”
# अच्छी पैकेजिंग, मगर कमज़ोर कॉन्टेंट
तरण आदर्श ने फिल्म के कॉन्टेंट को भी कमज़ोर बताया. उन्होंने कहा,
"ये YRF यूनिवर्स की सबसे कमज़ोर फिल्म है. स्टंट्स बेहतरीन थे. पैसा पानी की तरह बहाया गया. मगर कहानी में आत्मा नहीं थी. मैनेक्विन को खूबसूरत कपड़े पहना दें, सजा दें, मगर इस सबसे वो ज़िंदा नहीं हो जाता. ‘वॉर 2’ भी सुंदर लगी, मगर सोल मिसिंग थी."
# छुट्टी से एक दिन पहले रिलीज़ करने से हुआ नुकसान
एक्सपर्ट्स ने रिलीज़ स्ट्रैटजी को भी फिल्म के फ्लॉप होने को ज़िम्मेदार ठहराया. अतुल मोहन ने कहा,
“मुझे समझ नहीं आया कि फिल्म गुरुवार को क्यों रिलीज़ की गई! 15 अगस्त की छुट्टी जब तक आई, तब तक रिव्यू आ चुके थे. खराब वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म को तगड़ा नुकसान पहुंचाया. अगर ‘वॉर 2’ 15 अगस्त को रिलीज़ की जाती, तो एक्स्ट्राऑर्डिनरी ओपनिंग मिलती.”
प्रोड्यूसर गिरीश जौहर भी अतुल मोहन की बात से इत्तेफाक़ रखते हैं. उन्होंने कहा,
“14 अगस्त को फिल्म रिलीज़ करने का कोई मतलब ही नहीं था. भारत या विदेशों में भी इस दिन छुट्टी नहीं थी. इसने 15 अगस्त को मिलने वाला इम्पैक्ट भी कम कर दिया.”
‘वॉर 2’ के बिजनेस की बात करें, तो इससे YRF को 60 करोड़ का घाटा हुआ है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स बेचकर फिल्म ने 150 करोड़ रुपये रिलीज़ से पहले ही कमा लिए थे. मगर बेस्ट केस में भी फिल्म का वर्ल्डवाइड थिएट्रिकल शेयर 140 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगा. ये देखते हुए तय है कि YRF को 60-70 करोड़ का नुकसान होगा. इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड हैं.
वीडियो: ‘वॉर 2’ से YRF को 60 करोड़ का नुकसान, स्पाय यूनिवर्स पर छाया संकट.