बेहतरीन फॉर्म में होने के बाद भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप (Asia Cup) की टीम में नहीं चुना गया. जिसको लेकर काफी सवाल उठे. फैन्स से लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स तक इस फैसले को लेकर हैरानी जाहिर कर चुके हैं. अब इस मामले पर श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
अय्यर को एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर छलका पिता का दर्द, बोले- 'किसी का दोष नहीं लेकिन...'
Shreyas Iyer को Asia Cup की टीम में नहीं चुना गया. जिसको लेकर काफी सवाल उठे. अब इस मामले पर श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर की प्रतिक्रिया सामने आई है.


संतोष अय्यर ने श्रेयस के नहीं चुने जाने पर BCCI पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,
मुझे समझ नहीं आता कि श्रेयस और क्या करे ताकि उसकी जगह टीम इंडिया की टी20 स्क्वॉड में पक्की हो. आईपीएल में वो साल दर साल कमाल कर रहा है. पहले दिल्ली कैपिटल्स, फिर कोलकाता नाइट राइडर्स और अब पंजाब किंग्स. और ये सब सिर्फ एक प्लेयर के तौर पर नहीं, बल्कि कप्तान रहकर भी किया है. 2024 में श्रेयस ने केकेआर को आईपीएल का खिताब जिताया. इस साल पीबीकेएस को फाइनल तक पहुंचा दिया. मैं ये नहीं कह रहा कि उसे टीम इंडिया का कप्तान बना दो, लेकिन कम से कम टीम में सेलेक्शन तो होना ही चाहिए.
उन्होंने आगे कहा,
लेकिन आपको बता दूं कि भले ही उसे टीम इंडिया से बाहर कर दिया जाए, उसके चेहरे पर कभी नाराज़गी नहीं दिखती. वो बस इतना कहता है ‘मेरी किस्मत ही ऐसी है, अब कुछ कर भी नहीं सकते’. वो हमेशा शांत रहता है. वो कभी किसी को दोष नहीं देता. लेकिन अंदर से, जाहिर तौर पर उसे निराशा तो होती ही होगी.
ये भी पढ़ें: 'मेन टीम तो छोड़िए रिजर्व में भी...' अय्यर की अनेदखी पर भयंकर गुस्सा हुए पूर्व कोच
इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच अभिषेक नायर ने भी श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं देने पर इसी तरह का सवाल उठाया था. पूर्व बैटिंग कोच ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा था,
आगरकर ने क्या कहा था?मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि श्रेयस अय्यर को 20 सदस्यीय टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया? मैं 15 की बात नहीं कर रहा, मैं 20 सदस्यीय टीम की बात कर रहा हूं. यानी रिजर्व प्लेयर्स में भी नहीं रखा गया. इससे श्रेयस अय्यर को यह मैसेज जा रहा है कि वह टीम की प्लानिंग का भी हिस्सा नहीं हैं. क्योंकि अगर सब चीजें ठीक नहीं भी रहती हैं तो टीम में या तो रियान पराग जगह बनाएंगे या रिजर्व्ड प्लेयर्स में से कोई और.
वहीं, अय्यर को नहीं चुने जाने पर चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर से जब सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था,
इसमें न तो उनकी कोई गलती है और न ही हमारी. बात बस इतनी है कि हम सिर्फ 15 प्लेयर्स को ही चुन सकते हैं. आखिर श्रेयस को हम कहां फिट करें? उन्हें अपने मौके का इंतज़ार करना होगा.
श्रेयस अय्यर की बात करें तो इस साल आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने न सिर्फ 11 साल बाद टीम को फाइनल में पहुंचाया था, बल्कि खुद बल्ले से भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2025 में खेले 17 मुकाबलों में उन्होंने 175.07 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे.
वीडियो: मुंबई प्रीमियर लीग के फाइनल में हार के बाद श्रेयस अय्यर का बयान, बोले- 'पीठ में छुरा...'