The Lallantop

बाबर आज़म पर फ़ॉक्स ने किया ऐसा ट्वीट, PCB ने कसकर हौंक दिया

मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं बाबर आजम.

Advertisement
post-main-image
बाबर आजम (Twitter)

बाबर आज़म (Babar Azam). पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजर रहा है. उनकी कप्तानी में टीम को अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ अलग-अलग सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद से उनकी कप्तानी सवालों के घेरे में है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर उनके कुछ तथाकथित पर्सनल चैट्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बाबर आज़म के होने का दावा किया जा रहा है.

हालांकि इसको लेकर बाबर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. लेकिन ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टर और PCB की मीडिया पार्टनर फॉक्स क्रिकेट ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का रिएक्शन सामने आया है. फॉक्स क्रिकेट ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया, जिसमें लिखा गया था,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

‘बाबर आजम पर अपने साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ सेक्सटिंग करने का आरोप लगा है. जिसका वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहा है.’

ब्रॉडकास्टर के इस ट्वीट पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नाराजगी जाहिर की. बोर्ड की तरफ से फॉक्स क्रिकेट के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा गया,

Advertisement

‘हमारे मीडिया पार्टनर होने के नाते, आप इन झूठे आरोपों को नजरअंदाज कर सकते थे. इन आरोपों को बाबर जवाब देने लायक भी नहीं समझते.’

इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही फॉक्स क्रिकेट ने ट्वीट को डिलीट कर दिया.

# क्या है माजरा?

दरअसल रविवार, 15 जनवरी की देर रात इंस्टाग्राम पर एक हैंडल से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए. जिसमें दावा किया गया कि इसमें दिखाई देने वाला शख्स पाकिस्तान का कप्तान बाबर आज़म ही है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बाबर अपने साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक बातें कर रहे हैं. लेकिन बाद में चीजें साफ हुईं कि यह एक पैरोडी अकाउंट द्वारा फैलाई गई फ़ेक न्यूज़ थी.

Advertisement

वीडियो: बाबर आज़म ने Pak vs NZ के ODI से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आख़िर दे दिया जवाब

Advertisement