नितीश राणा(Nitish Rana) और दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi), दिल्ली के दो ऐसे खिलाड़ी जो अपने अग्रेशन को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहे हैं. आईपीएल में जहां एक ओर दिग्वेश राठी अपने सेलिब्रेशन को लेकर के विवादों में रहे तो दूसरी ओर नितीश राणा भी कई बार अपना गुस्सा दिखाने की वजह से चर्चा में आ चुके हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग में जब दोनों खिलाड़ियों का सामना हुआ तो बवाल मच गया. दिग्वेश और राणा के बीच की बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अंपायर को बीच बचाव करने आना पड़ा.
बीच मैदान भिड़ गए नितीश राणा और दिग्वेश राठी, अब भारी जुर्माना लग गया है
दिल्ली प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले का है. 29 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम एलिमिनेटर मैच में आमने-सामने थीं. हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाती. इसी कारण मैच काफी टेंस था.
.webp?width=360)

ये वाकया दिल्ली प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले का है. 29 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम एलिमिनेटर मैच में आमने-सामने थीं. हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाती. इसी कारण मैच काफी टेंस था.वेस्ट लायंस की टीम 202 का लक्ष्य चेज कर रही थी. नितीश राणा स्ट्राइक पर थे. तभी दिग्वेश राठी गेंदबाजी करने आए. दिग्वेश राठी 8वां ओवर डालने आए जिसमें नितीश राणा ने तीन छक्के और एक चौका लगाया. इसी दौरान दोनों भिड़ गए.
DPL ने शेयर किया लड़ाई का वीडियोDPL ने वीडियो शेयर किया जिसमें दिग्वेश राठी गेंद डालने आते हैं और फिर बीच में ही रुक जाते हैं. इसके बाद जब वो फिर से गेंद डालने आए नीतीश राणा हट गए. अगली गेंद पर नितीश राणा ने छक्का जड़ दिया. इस छक्के के बाद नीतीश ने दिग्वेश राठी का सिग्नेचर स्टाइल कॉपी किया और सेलिब्रेट किया. नितीश राणा नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे और बल्लेबाज से कुछ बातचीत कर रहे थे. ऐसा लगा कि दिग्वेश ने उस समय कुछ कहा जिसे सुनकर नितीश राणा भड़क गए.
यह भी पढें- Asia Cup Hockey: भारत ने जीत से की शुरुआत, कप्तान हरमनप्रीत ने पलटा पूरा गेम
नितीश ने खेली तूफानी पारीनितीश गुस्से में दिग्वेश की ओर बढ़ते दिखाई दिए. टीम के बाकी खिलाड़ियों ने दोनों को रोकने की कोशिश की. अंपायर ने भी आकर बीच-बचाव किया. इसके बाद तो नितीश ने बल्ले से ही आग बरसा दी. इस मैच में उन्होंने 243.64 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. राणा ने 55 गेंदों पर नाबाद 134 रन बनाए. इस पारी में 8 चौके और 15 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी के दम पर वेस्ट दिल्ली ने 17.1 ओवर में ही 202 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले साउथ दिल्ली ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे. उनकी ओर से तेजस दहिया ने सबसे ज्यादा 60 और अनमोल शर्मा ने 55 रन बनाए. वेस्ट दिल्ली की ओर से ऋतिक शौकीन ने 2 विकेट लिए.
दिग्वेश राठी पर अनुच्छेद 2.2 (स्तर 2) का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. जबकि नितीश राणा पर अनुच्छेद (2.6 स्तर 1) उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.
दिग्वेश राठी हो चुके हैं बैनआपको बता दें ये पहला मौका नहीं है जब दिग्विजय राठी अपने अग्रेशन के कारण चर्चा में हैं. आईपीएल 2025 में अपनी अग्रेसिव सेलिब्रेशन के कारण फाइन झेल चुके हैं. उनपर दो मैचों में सिग्नेचर सेलिब्रेशन के कारण फाइन लगाया गया. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए दिग्वेश राठी सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा से भिड़ गए थे. इस घटना के बाद उनपर एक मैच का बैन भी लगा था. दिल्ली प्रीमियर लीग में भी वो इसी अंदाज में नजर आए. हालांकि वो अपनी टीम को फाइनल तक नहीं पहुंचा सके.
वीडियो: भज्जी-श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल बाद सामने आया, ललित मोदी ने रिलीज किया वीडियो