भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) देश के सबसे चहेते क्रिकेटर्स में शामिल हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को तीन-तीन ICC ट्रॉफी दिलाई. उनकी कप्तानी के कारण ही कई लोगों को ऐसा मानना है कि धोनी एक अच्छे कोच बन सकते हैं. शायद इसी सोच के साथ BCCI ने धोनी को एक बार फिर मेंटॉर बनने का ऑफर दिया लेकिन उन्होंने इस बार इनकार कर दिया.
धोनी ने गंभीर के कारण ठुकराया टीम इंडिया के मेंटॉर का ऑफर?
एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. उनकी कप्तानी में ही भारत ने 2014 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी. धोनी साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में टीम के साथ बतौर मेंटॉर गए थे.
.webp?width=360)

एमएस धोनी साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटॉर रह चुके हैं. तब रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच थे. इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. हालांकि बोर्ड को अब भी धोनी पर काफी भरोसा है. क्रिक ब्लॉगर के मुताबिक इस बार बोर्ड ने धोनी को फुल टाइम मेंटॉर बनने का ऑफर दिया था. धोनी का काम जूनियर टीम, सीनियर पुरुष और महिला टीम को मेंटॉर करना था. हालांकि धोनी ने ऑफर लेने मना कर दिया है.
गंभीर बने इनकार की वजह?इसकी वजह गौतम गंभीर को बताया जा रहा है. गंभीर फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच हैं. अगर धोनी मेंटॉर बनते हैं तो वो गंभीर के साथ काम करेंगे. धोनी ऐसा नहीं चाहते. धोनी और गंभीर एक साथ टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. कई लोग ये दावा करते हैं कि धोनी और गंभीर के रिश्तों में खटास थी. दोनों की सोच अलग थी. धोनी फिर से ऐसी किसी स्थिति में नहीं आना चाहते, जहां उन्हें गंभीर के साथ फिर से इस तरह काम करना पड़े. इसी वजह से फिलहाल उन्होंने मेंटॉर का पद लेने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें- भारतीय ऑलराउंडर ने छोड़ा अपनी टीम का साथ, बोले- 'पानी पिलाने के लिए नहीं हूं'
धोनी के लिए CSK सबसे अहम हैधोनी के इनकार के पीछे एक और कारण है. साल 2020 में रिटायरमेंट के बाद से धोनी केवल IPL ही खेलते हैं. IPL 2026 को उनका आखिरी सीजन माना जा रहा है. ऐसे में धोनी फिलहाल पूरी तरह चेन्नई सुपर किंग्स पर ध्यान देना चाहते हैं. ऐसे समय में अगर वो BCCI से जुड़ते हैं उनके लिए दोनों चीजें एक साथ मैनेज करना उतना आसान नहीं होगा.
वीडियो: भज्जी-श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल बाद सामने आया, ललित मोदी ने रिलीज किया वीडियो