The Lallantop

T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे नेपाल-ओमान, कितने साल बाद किया क्वालिफाई?

2016 और 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप स्टेज खेलने वाली ओमान की टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं, नेपाल ने आख़िरी बार 2014 में ये टूर्नामेंट खेला था.

Advertisement
post-main-image
2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगा नेपाल और ओमान (तस्वीर - सोशल मीडिया)

भारत में वनडे वर्ल्ड कप चल रहा है. इस टूर्नामेंट में अफ़ग़ानिस्तान और नीदरलैंड्स जैसे छोटे क्रिकेटिंग देश बड़े देशों को हरा रहे हैं. फ़ैन्स भी ऐसी अपसेट्स को खूब इंजॉय रहे हैं. इन सबके बीच नेपाल से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है. नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

नेपाल में मुलपानी क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड टी20 क्वालिफायर में नेपाल का सामना यूएई से हुआ. इस सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले को जीतने दोनों टीम्स के लिए बेहद ज़रूरी था. यूएई ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ वृत्य अरविंद ने 64 रन की शानदार पारी खेली. कप्तान मुहम्मद वसीम ने 26 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 20 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाया. यूएई की पूरी पारी 134 पर ख़त्म हो गई.

Advertisement

चेज़ करने उतरी नेपाल की टीम का पहला विकेट 26 पर गिरा. इसके बाद आसिफ शेख़ ने 64 रन की पारी खेल एक छोर संभाले रखा. गुलशन झा ने 22 और रोहित पौडेल ने 34 रन की पारियां खेल टीम को जीत दिलाई. नेपाल ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया. इसके साथ ही नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इस देश ने आख़िरी बार 2014 में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. यूएई को हराने के बाद नेपाली पब्लिक का वीडियो खूब वायरल है.

ये भी पढ़ें - IPL में खेलने वाला पहला नेपाली क्रिकेटर कौन?

ओमान ने भी किया क्वालिफाई

2016 और 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप स्टेज खेलने वाली ओमान की टीम भी 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. वर्ल्ड टी20 क्वालिफायर टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफ़ाइनल में बहरेन ने पहले बैटिंग कर 106 रन बनाए. ओमान के ओपनिंग पेयर कश्यप प्रजापति और प्रतीक अठावले ने 109 रन की नाबाद पार्टनरशिप बनाई. दोनों ने पचासे जड़े, और ओमान को एक आसान-सी जीत मिली.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीम्स हिस्सा लेंगी.  ये टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में खेला जाएगा. बतौर होस्ट, ये दोनों देश पहले ही टूर्नामेंट का हिस्सा बन गए हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के अलावा अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश भी इसका हिस्सा होंगे.

यूरोप से आयरलैंड और स्कॉटलैंड की टीम्स भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. साथ ही पीएनजी (पापुआ न्यू गिनी), कनाडा के बाद अब नेपाल और ओमान की भी एंट्री हो गई है. अभी दो और टीम्स क्वालिफाई करेंगी. अभी तक ICC की ओर से टूर्नामेंट शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है. 

वीडियो: बाबर आज़म नीदरलैंड्स के खिलाफ फेल, विराट कोहली से तुलना कर फंस गया फ़ैन!

Advertisement