भारत के स्टार जैवलिन प्लेयर (javelin Thrower) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने आखिरकार वो कर दिखाया जिसका देश लंबे समय से इंतजार कर रहा था. दोहा डायमंड लीग 2025 में नीरज ने पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंकते हुए 90.23 का स्कोर किया. इसके साथ ही नीरज दुनिया के उन 25 एथलीटों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 90 मीटर से ज्यादा दूर तक भाला फेंका है. हालांकि, 90 मीटर भाला फेंकने के बाद भी वह दूसरे स्थान पर रहे.
नीरज चोपड़ा ने पहली बार, भाला फेंका 90 पार!
नीरज ने मुकाबले की शुरुआत ही 88.44 मीटर के दमदार थ्रो से की थी. उनकी दूसरी कोशिश फाउल रही, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने कमाल कर दिया और 90.23 मीटर का थ्रो करते हुए इतिहास रच दिया. यह एक ऐसी उपलब्धि है, जिसे हासिल करने की कोशिश नीरज लंबे समय से कर रहे थे.
.webp?width=360)
पहला स्थान जर्मनी के जूलियन वेबर ने हासिल किया, जिन्होंने अपने अंतिम प्रयास में 91.06 मी. दूरी तक भाला फेंक दिया.
नीरज ने मुकाबले की शुरुआत ही 88.44 मीटर के दमदार थ्रो से की थी. उनकी दूसरी कोशिश फाउल रही, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने कमाल कर दिया और 90.23 मीटर का थ्रो करते हुए इतिहास रच दिया. यह एक ऐसी उपलब्धि है, जिसे हासिल करने की कोशिश नीरज लंबे समय से कर रहे थे.
इस शानदार प्रदर्शन के साथ नीरज अब पुरुषों के जैवलिन थ्रो मार्क टेबल में 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं. 90 मीटर से ज्यादा दूरी तक थ्रो फेंकने वाले लोगों की लिस्ट में नीरज से पीछे जर्मनी के मैक्स डेह्निंग और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केहरोन वॉलकॉट बचे हैं. नीरज चोपड़ा के कोच चेक रिपब्लिक के जान जेलेजनी 1996 में बनाए गए अपने 98.48 मीटर के विश्व रिकॉर्ड थ्रो के साथ टॉप पर काबिज हैं.
भारत 90 मीटर क्लब में शामिलनीरज चोपड़ा के इस थ्रो के साथ भारत भी जैवलिन के 90 मीटर क्लब में शामिल हो गया है. इस क्लब में अब तक 25 एथलीट शामिल हैं, जिनमें 6 जर्मनी, 4 फिनलैंड, 2 चेक रिपब्लिक से हैं. इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, ग्रेनेडा, केन्या, रूस, ग्रीस, नॉर्वे, यूके, ताइवान, अमेरिका, लातविया, एस्टोनिया, त्रिनिदाद एंड टोबैगो से एक-एक खिलाड़ी क्लब में शामिल हैं.
बता दें कि नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में भारत के लिए दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं. साल 2021 के टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था जबकि पेरिस में वह स्वर्ण पदक से चूक गए थे. उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. नीरज चोपड़ा ने सबसे पहले 2018 में डायमंड लीग में हिस्सा लिया था और चौथे स्थान पर रहे थे. 2023 में पहली बार उन्होंने यहां खिताब जीता. 2024 में उन्हें दूसरा स्थान मिला था.
वीडियो: सीजफायर पर उरी के लोगों ने लल्लनटॉप को क्या बताया? देखिए हमारी ग्राउंड रिपोर्ट