जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में उन्हें रेस्ट दिया जाना लगभग तय है. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में एक पेसर के शामिल होने की पूरी संभावना है. मैनेजमेंट का रुख बुमराह को लेकर बहुत स्पष्ट है. वो उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं बढ़ाना चाहते हैं. हालांकि, टीम इंडिया के पास पेसर्स के रूप में कई विकल्प हैं, लेकिन सबसे आगे नाम अभी आकाश दीप (Akash Deep) का चल रहा है. वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और वॉशिंंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी मौका मिल सकता है.
बुमराह की जगह कौन? आकाश दीप सबसे आगे, नीतीश-सुंदर भी आ सकते हैं टीम में
Jasprit Bumrah को Edgbaston Test में रेस्ट दिया जाना लगभग तय है. उनके विकल्प के रूप में सबसे आगे नाम अभी Akash Deep का चल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने 30 जून को नेट पर काफी पसीना बहाया.

रिपोर्ट्स के अनुसार, आकाश दीप ने टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में 30 जून को काफी पसीना बहाया. उनके साथ नेट्स पर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी खूब मेहनत की. इस दौरान अर्शदीप सिंह ज्यादा प्रैक्टिस करते नहीं दिखे, जिससे ये अंदाज लगाया जा रहा है कि उन्हें अभी डेब्यू के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. आकाश दीप की बात करें तो, अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं. वे आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2024 में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में नज़र आए थे. 7 मुकाबलों में उनके नाम कुल 15 विकेट हैं. वहीं, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया के लीडिंग विकेटकीपर 26 साल के अर्शदीप को अभी भी ब्लू बैगी का इंतजार है.
नीतीश, सुंदर भी हो सकते हैं शामिलवहीं, The Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर एजबेस्टन टेस्ट के प्लेइंग XI में शामिल किए जा सकते हैं. दोनों ने नेट पर काफी पसीना बहाया. अभ्यास के बाद टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेस्काटे ने नीतीश को लेकर कहा,
नीतीश को जल्द मौका मिल सकता है. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. पिछले मैच में हमें टीम में एक बॉलिंग ऑलराउंडर की जरूरत थी, इसलिए हमने शार्दुल को पहली पसंद रखा. हम अभी टीम कॉम्बिनेशन में कुछ बदलाव कर इस कोशिश में लगे हैं कि हम बैटिंग ऑलराउंडर की जगह कैसे बना सकते हैं. और इस वक्त नीतीश इस लिस्ट में सबसे आगे हैं.
ये भी पढ़ें : कुलदीप के बारे ये बोल जाएंगे ग्रेग चैपल, किसी ने सोचा ना होगा!
वहीं, सुंदर को लेकर डेस्काटे ने कहा,
बुमराह को लेकर रुख स्पष्टबहुत संभावना है कि हम दो स्पिनर्स के साथ उतरें. अब ये देखना होगा कि किन दो को मौका मिलता है. तीनों बॉलर्स बहुत अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं, लेकिन वॉशिंगटन शानदार बैटिंग भी कर रहे हैं. हम कॉम्बिनेशन को देखकर अंतिम फैसला करेंगे. लेकिन, अगर आपको ऑलराउंडर स्पिनर और स्पिनर के बीच चुनना होगा तो आप ऑलराउंडर के साथ ही जाना चाहोगे. विकेट पर अभी 11 mm घास है, लेकिन इसके नीचे की सतह काफी ड्राई है. 2 जुलाई को बारिश का भी फोरकास्ट है, लेकिन ये तय है कि दो स्पिनर्स जरूर खेलेंगे.
हेडिंग्ले टेस्ट मैच में हार के बावजूद कोच गंभीर का बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर रुख स्पष्ट है. यानी ये तय है कि बुमराह तीन टेस्ट मैच में ही खेलेंगे. हालांकि, एजबेस्टन में वो खेलेंगे या नहीं अब तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. 30 जून को बुमराह ने भी अपना रनअप मार्क किया और नेट पर पसीना बहाया. दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच सिर्फ तीन दिनों का ब्रेक है, ऐसे में हो सकता है बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहे हों.
वीडियो: 'जब तक बुमराह बॉलिंग नहीं कर लेते...', स्टुअर्ट ब्रॉड का कौन सा प्रेडिक्शन सच हो गया?