भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (world athletics championships) में 88.17 मीटर का बेस्ट थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 के बेस्ट स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता.
नीरज चोपड़ा की मां का करारा जवाब, अरशद नदीम के नाम का रट्टा लगाने वाले सुट्ट हो जाएंगे!
नीरज के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद उनके माता-पिता बेहद खुश नजर आए. उनके माता-पिता ने अरशद नदीम के सिल्वर मेडल जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए क्या कहा?
.webp?width=360)
नीरज के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनके पिता सतीश कुमार बेहद खुश नजर आए. उन्होंने इंडिया टुडे से जुड़े नितिन श्रीवास्तव से बात करते हुए कहा,
"हमें पूरा भरोसा था कि नीरज गोल्ड मेडल जीतेंगे. नीरज भी काफी कॉन्फिडेंट थे कि वो गोल्ड जीतेंगे. उनको पता था कि वो देश का नाम ऊंचा करेंगे. ये पूरे हिंदुस्तान के लिए खुशी का दिन है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी हमें गोल्ड मेडल मिल गया है.''
इसके साथ ही नीरज के पिता ने अरशद नदीम के सिल्वर मेडल जीतने को लेकर भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा,
''नीरज और अरशद नदीम, दोनों खिलाड़ियों का आपस में काफी अच्छा मेल-जोल है. पहले भी जो भी मुकाबले हुए हैं उनमें भी दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पोडियम पर आए हैं. मेरा मानना है कि इससे एशिया के लिए दो मेडल आते हैं. तो पूरे एशिया के लिए ये काफी गर्व की बात है.''
वहीं एक रिपोर्टर ने नीरज चोपड़ा की मां से भी पूछा कि नीरज ने पाकिस्तानी एथलीट को हराकर गोल्ड जीता है, उन्हें कैसा लगा. इस पर नीरज चोपड़ा की मां ने कहा,
“देखो जी मैदान में जाओगे, कोई खिलाड़ी, सारे ही खेलने वाले हैं, तो कोई ना कोई जीतेगा. उसमें पाकिस्तान के भी आ रहे हैं तो कोई बात नहीं. बड़ी खुशी की बात है वो पाकिस्तान वाला भी जीता है.”
फाइनल मुकाबले की बात करें तो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फाउल के साथ शुरुआत की. लेकिन दूसरे प्रयास में नीरज ने 88.17 मीटर दूर भाला फेंका. और इसके साथ ही पहला स्थान हासिल कर लिया. नीरज ने तीसरे थ्रो में 86.32 मीटर, चौथे थ्रो में 84.64 मीटर, पांचवें प्रयास में 87.73 मीटर और अपने अंतिम प्रयास में 83.98 मीटर का थ्रो किया. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने तीसरे प्रयास में 87.82 मीटर का अपना बेस्ट थ्रो किया. इस कैटेगरी मे किशोर जेना पांचवें और डीपी मनु छठे नंबर पर रहे.
नीरज चोपड़ा ने क्या कहा?इस ऐतिहासिक जीत के बाद नीरज ने बताया कि उनकी नजरें इस चैंपियनशिप में 90 मीटर का मार्क पार करने पर थी. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,
‘’मैं गोल्ड मेडल जीतकर बेहद खुश हूं क्योंकि वर्ल्ड चैंपियनशिप में तगड़े कॉम्पिटिशन के कारण मैं इसे जीतना चाहता था. विश्व चैंपियनशिप में कॉम्पिटिशन ओलंपिक से भी ज्यादा है. 90 मीटर का निशान मेरे दिमाग में था, लेकिन अब मुझे एहसास हुआ है कि जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण है. पिछले दो साल से मैं इसके बारे में बहुत सोच रहा था लेकिन अब मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता, क्योंकि मुझे पता है कि एक दिन ये भी होगा, उम्मीद है कि जल्द ही होगा.''
वहीं नीरज चोपड़ा ने भी पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर की तारीफ की. नीरज ने इवेंट के बाद कहा,
‘’मुझे अच्छा लगा कि अरशद ने भी अच्छा थ्रो किया. मैं और नदीम फाइनल के बाद मिले. अरशद भी इस बात से भी बहुत खुश थे कि दोनों देश खेल के क्षेत्र में विकास कर रहे हैं.''
बताते चलें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के ट्रैक एंड फील्ड कैटेगरी में भारत के लिए ये पहला गोल्ड मेडल आया है. सबसे पहले लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज ने साल 2003 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. जबकि नीरज ने पिछले साल यानी साल 2022 में इस चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. साथ ही नीरज ने ओलंपिक और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप दोनों में गोल्ड जीतने के अभिनव बिंद्रा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अभिनव बिंद्रा ने साल 2006 की विश्व चैंपियनशिप और साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही नीरज ने अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.
वीडियो: वर्ल्ड कप पिच के लिए ICC का फरमान, टीम इंडिया संकट में है!