नवीन उल हक़. अफ़ग़ानिस्तान के पेसर. IPL2023 के दौरान विराट कोहली से भिड़ने के चलते चर्चा में थे. नवीन एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्हें अफ़ग़ानिस्तान ने Asia Cup 2023 की टीम में नहीं चुना. और अब नवीन ने इस पर रिएक्ट किया है.
टीम में ना सेलेक्ट हुए नवीन उल हक ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा?
एशिया कप नहीं खेलेंगे नवीन.

हाल ही में इन्होंने 17 प्लेयर्स की स्क्वॉड शेयर की थी, इसमें नवीन का नाम नहीं था. क्रिकेट के साथ नवीन का इंस्टा गेम भी तगड़ा है. और नवीन ने सेलेक्शन कमिटी के फैसले के बाद इंस्टाग्राम पर रिएक्ट किया है.
नवीन ने संडे, 27 अगस्त को अपनी फ़ोटो के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा,
'इस बात से फ़र्क नहीं पड़ता कि आपकी आंखें अंधेरे से कितना अच्छा तालमेल बिठा लेती हैं. आप इसे ग़लती से भी रौशनी मत समझें.'
नवीन लंबे वक्त से अफ़ग़ानिस्तान की वनडे टीम से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी बार 2021 में अफ़ग़ानिस्तान की टीम के लिए वनडे मैच खेला था. 23 साल के नवीन ने कुल सात वनडे मैच खेले हैं. इन मैचेज़ में उनके नाम 5.78 की इकॉनमी के साथ 14 विकेट हैं.
अफ़ग़ानिस्तान की टीम हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ़ तीन वनडे मैच की सीरीज़ 3-0 से हारी है. इसके बाद भी सेलेक्टर्स ने नवीन को नहीं चुना. नवीन ने हाल ही में लेस्टशॉ के लिए विटालिटी ब्लास्ट में हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने पांच मैच में चार विकेट निकाले थे.
जबकि IPL2023 में उन्होंने लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए आठ मैच में ग्यारह विकेट अपने नाम किए थे. नवीन के पास बिग बैश लीग, लंका प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और बांग्लादेश सुपर लीग जैसे T20 टूर्नामेंट्स में खेलने का अच्छा अनुभव है.
इससे पहले, अफ़ग़ानिस्तान ने अपनी एशिया कप स्क्वॉड घोषित की. 17 सदस्यीय टीम में फ़रीद अहमद और वफ़ादार मोमांद को जगह नहीं मिली है. जबकि चोट के चलते अज़मतुल्लाह ओमरज़ई भी टीम में नहीं हैं. जबकि गुलबदीन नैब और करीम जनत को बैकअप ऑल-राउंडर के रूप में शामिल किया गया है.
चोट से वापसी करने वाले नजीबुल्लाह ज़ादरान टीम में लौट आए हैं. इसी चोट के चलते वह पाकिस्तान के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ में नहीं उतरे थे. अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम इस प्रकार है.
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़ादरान, रियाज़ हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अब्दुल रहमान, शरफ़ुद्दीन अशरफ़, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फ़ज़ल हक़ फ़ारुक़ी. गुलबदीन नैब और करीम जनत (बैकअप प्लेयर्स)
वीडियो: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के सबसे बड़े फ़ैन ग्रुप का इंटरव्यू!