The Lallantop

सीजफायर से पहले अपने लोगों के आगे क्या-क्या हांक रही थी पाकिस्तानी सेना, कर्नल सोफिया कुरैशी ने सारे झूठ खोल दिए

एक-एक कर सभी पाकिस्तानी दावों की हवा निकालते हुए भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तान ने कहा था कि उसने अपने JF-17 से हमारे एयर डिफेंस सिस्टम S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया है. यह सरासर गलत है.”

Advertisement
post-main-image
कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान की पोल खोल दी (India Today)

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने बिना किसी पहल और शर्तों के साथ ये सहमति दी है. इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofia Qureshi) ने एक बार फिर पाकिस्तान के झूठे और भ्रामक दावों की पोल खोल दी. सोफिया कुरैशी ने बताया कि सैन्य संघर्ष के बीच पाकिस्तान ने झूठ और गलत जानकारियों का कैंपेन चला रखा था. उसने भारत और उसके सिक्योरिटी सिस्टम को नुकसान पहुंचाने के कई झूठे दावे किए थे. 

Advertisement

एक-एक कर सभी पाकिस्तानी दावों की हवा निकालते हुए भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तान ने कहा था कि उसने अपने JF-17 से हमारे एयर डिफेंस सिस्टम S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया है. यह सरासर गलत है.”

सेनाधिकारी ने आगे कहा,

Advertisement

“पाकिस्तान का एक दूसरा मिसइनफॉर्मेशन कैंपेन ये भी था कि उसने सिरसा, जम्मू, पठानकोट, बठिंडा, नलिया और भुज में हमारी एयरफील्ड को नुकसान पहुंचाया, ये भी एकदम झूठी बात है. तीसरा, पाकिस्तान के झूठे कैंपेन के अनुसार चंडीगढ़ और ब्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया. ये भी पूरी तरह से गलत है.” 

पाकिस्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके सीनियर मिलिट्री ऑफिसर्स ने भारत पर ये झूठा आरोप लगाया था कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को भी नुकसान पहुंचाया है. इसे लेकर कुरैैशी ने कहा, 

“मैं ये बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि ये आरोप बिल्कुल गलत है. भारत एक सेक्युलर देश है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्यों की बहुत प्यारी झलक है.”

Advertisement

इससे पहले आज सुबह विदेश मंत्रालय और सेनाओं की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में भी पाकिस्तान के कई झूठे दावों की पोल खोली गई थी.

इसके बारे में डिटेल यहां पढ़ सकते हैंः 15 घंटों में पाकिस्तान ने बोले 10 बड़े झूठ, भारत ने पूरा प्रोपेगैंडा किया बेनकाब

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष पूरी तरह रुक गया है. दोनों देश शनिवार को 5 बजे से सीजफायर पर सहमत हुए. भारत के विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्री ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “पाकिस्तान के DGMO ने आज शनिवार की दोपहर 3.35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष शाम को 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को बंद कर देंगे.”

विक्रम मिसरी ने बताया कि आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. अब दोनों DGMO 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बात करेंगे.

वीडियो: भारत पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर, ट्रंप ने क्या बताया?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement