The Lallantop

सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर में धमाकों की आवाज, CM उमर अब्दुल्ला ने की पुष्टि

India-Pakistan Ceasefire Violations: पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किए जाने की खबर है. जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास गोलीबारी हुई और ड्रोन एक्टिविटी देखी गई.

post-main-image
पाकिस्तान पर सीजफायर का उल्लंघन करने का आरोप. (India Today)

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा होने के बाद जम्मू-कश्मीर में धमाकों की आवाज सुनी गई है. श्रीनगर समेत कई इलाकों के आसमान में एक बार फिर ड्रोन मंडराने का दावा किया गया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इन धमाकों की पुष्टि की है. दावा किया जा रहा है कि सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास गोलीबारी हुई और ड्रोन एक्टिविटी देखी गई. आरोप है कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है, और सीमापार से सैन्य कार्रवाई कर रहा है.

सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें श्रीनगर समेत जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ड्रोन उड़ते देखे गए हैं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी एक एक्स पोस्ट में दावा किया कि श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनी गई है. उन्होंने सवाल किया कि सीजफायर के बाद ये क्या हो रहा है?

इसके कुछ ही देर बाद उमर अब्दुल्ला ने सीजफायर उल्लंघन से जुड़ा दूसरा पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,

यह कोई सीजफायर नहीं है. श्रीनगर के बीचोंबीच एयर डिफेंस यूनिट्स ने अभी-अभी जवाबी कार्रवाई शुरू की है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, श्रीनगर में लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं. भारत का एंटी-ड्रोन सिस्टम दुश्मन के ड्रोन्स पर हमला करके उन्हें नाकाम कर रहा है. सेना ने श्रीनगर के आर्मी हेडक्वार्टर से मात्र 15 मिनट की दूरी पर 4 ड्रोन्स को मार गिराया है.

धमाकों के बीच श्रीनगर में ब्लैकआउट लागू किया गया है. श्रीनगर के फेमस लाल चौक के ऊपर भी ड्रोन्स उड़ते हुए देखे गए हैं. सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई के तहत श्रीनगर में ड्रोन्स को मारकर गिराया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के बारामूला और राजस्थान के पोखरण में भी ड्रोन को मार गिराया गया है.

पाकिस्तानी सेना ने अखनूर, राजौरी और आरएस पुरा सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी की. जम्मू के पलनवाला सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर भी सीजफायर उल्लंघन की खबरें हैं.

शनिवार, 10 मई को अमेरिका की मध्यस्थता के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी है. 10 मई को शाम 5 बजे से सीजफायर लागू किया गया, लेकिन अब पाकिस्तान की तरफ से इसका उल्लंघन किया जा रहा है.

वीडियो: सीजफायर घोषित, कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान के किन दावों को झूठा बताया?