रोहित शर्मा. टीम इंडिया के मौजूदा और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान. रोहित को हाल ही में मुंबई ने कप्तानी से हटाया था. रोहित की जगह मुंबई ने हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी है. इस फैसले पर तमाम रिएक्शंस आ रहे हैं. पूर्व ओपनर और लंबे वक्त तक मुंबई के लिए खेले वसीम जाफर ने भी इस पर कॉमेंट किया है. जाफर इस फैसले से हैरान हैं. एक बातचीत में उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से मुंबई ने रोहित से हार्दिक पर स्विच किया, वह आश्चर्यजनक था.
मुंबई वाले रोहित के साथ... हार्दिक की कप्तानी पर मुंबई के इस दिग्गज को सुना?
रोहित शर्मा. टीम इंडिया के मौजूदा और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान. रोहित को हाल ही में मुंबई ने कप्तानी से हटाया था. रोहित की जगह मुंबई ने हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी है. इस फैसले पर तमाम रिएक्शंस आ रहे हैं.
.webp?width=360)
क्रिकइंफ़ो से बात करते हुए जाफर बोले,
'मैं आश्चर्यचकित हूं कि मुंबई रोहित शर्मा से इतनी जल्दी आगे बढ़ गई. यह बहुत तेजी से हुआ, मैं थोड़ा आश्चर्यचकित भी हूं. जब उन्होंने ट्रेड की, शायद हार्दिक को कहा गया था कि वह कप्तान बनने जा रहे हैं. लेकिन क्या यह रोहित को कम्यूनिकेट किया गया था, मुझे नहीं पता. बहुत से बंदे थे जिन्हें कप्तान बनने की बहुत उम्मीद थी. उनमें से एक सूर्यकुमार यादव थे, जो भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
उन्होंने काफी अच्छी कप्तानी की है. जसप्रीत बुमराह भी थे, जो टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि ये बात सच में काफी अच्छे से कम्यूनिकेट की गई हो. यह तो होना ही था, लेकिन यह इस सीजन सीधे हो रहा है, मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं.'
यह भी पढ़ें: मुंबई चाहती तो रोहित के साथ ऐसा ना होता, दूसरी फ़्रैंचाइज़ ने हिटमैन को दिया था बेहतरीन ऑफ़र!
बता दें कि हार्दिक पंड्या ने दो सीजन तक गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी. उन्होंने साल 2022 में पहले ही सीजन टीम को चैंपियन बनाया था. जबकि अगले सीजन वह टीम के साथ फ़ाइनल खेले थे. हालांकि IPL2024 से ठीक पहले वह मुंबई इंडियंस लौट आए. और अब वह मुंबई की कप्तानी करेंगे. दूसरी ओर ख़बरें यह भी हैं कि रोहित शर्मा T20 World Cup 2024 में भारत के कप्तान होंगे. जाफर ने इस पर भी आश्चर्य जताया. वह बोले,
'अगर रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करते हैं. तो यह देखना इंट्रेस्टिंग होगा. क्योंकि फिर वह कप्तान होंगे और हार्दिक उनके अंडर खेलेंगे. यह कैसे होगा?'
बता दें कि जाफर ने मुंबई के संभावित कप्तानों की लिस्ट में जो नाम गिनाए, हार्दिक की वापसी और कप्तानी मिलने पर उनका रिएक्शन भी अजब था. हार्दिक की ट्रेड के आसपास जसप्रीत बुमराह की सोशल मीडिया पोस्ट ने खूब चर्चा बटोरी थी. जबकि जिस दिन हार्दिक को कप्तान बनाया गया, उस दिन सूर्यकुमार यादव ने दिल टूटने वाली इमोजी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
इसके अलावा, इस पूरी चर्चा में एक और ख़बर है. दावा है कि दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई से रोहित के ट्रेड की बात की थी. लेकिन मुंबई ने इसे सिरे से खारिज़ कर दिया. दिल्ली वाले चाहते थे कि रोहित दिल्ली की कप्तानी करें. वह ऋषभ पंत के पूरी तरह फ़िट होने तक रोहित को अपना कप्तान बनाना चाहते थे. लेकिन मुंबई ने उनकी नहीं सुनी. अब दिल्ली वाले हाफ़ फ़िट ऋषभ पंत से काम चलाएंगे.
वीडियो: मुंबई चाहती तो रोहित के साथ ऐसा ना होता, दूसरी फ़्रैंचाइज़ ने हिटमैन को दिया था बेहतरीन ऑफ़र!