The Lallantop

अमेरिका में सिख ने राहुल गांधी से 1984 के दंगों पर पूछा सवाल, तो बोले- 'गलतियों की जिम्मेदारी...'

Congress नेता Rahul Gandhi ने कहा- 'मैं कई बार स्वर्ण मंदिर गया हूं. भारत में सिख समुदाय के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं.'

post-main-image
राहुल गांधी से सिख समुदाय को लेकर सवाल पूछे गए थे. (तस्वीर: सोशल मीडिया/इंडिया टुडे)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 1984 के सिख विरोधी दंगों (Rahul Gandhi on 1984 Riots) में कांग्रेस की भूमिका के बारे में पूछा गया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बहुत-सी ऐसी गलतियां तब हुईं, जब वो नहीं थे. लेकिन इतिहास में की गई कांग्रेस की गलतियों की जिम्मेदारी लेने के लिए वो तैयार हैं. 

राहुल अमेरिका में ‘ब्राउन यूनिवर्सिटी’ के ‘वॉट्सन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स’ में पहुंचे थे. सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक सिख व्यक्ति ने उनसे पूछा,

भारत में लड़ाई इस बात पर है कि क्या सिख को पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी? क्या सिख को कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी या गुरुद्वारा जाने की अनुमति दी जाएगी? आप सिखों में भाजपा को लेकर डर पैदा करते हैं. आपने कहा कि राजनीति में भय नहीं होना चाहिए. हम सिर्फ कड़ा पहनना नहीं चाहते, हम सिर्फ पगड़ी बांधना नहीं चाहते, हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता चाहते हैं, जिसकी अनुमति अतीत में कांग्रेस पार्टी की ओर से नहीं दी गई.

सिख व्यक्ति ने पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार का जिक्र किया, जिन्हें 1984 के दंगों से जुड़ी हत्या के लिए दोषी ठहराया गया है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी में कई और सज्जन कुमार बैठे हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सिखों के साथ सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश नहीं की. 

राहुल गांधी ने क्या जवाब दिया?

कांग्रेस नेता ने अपने जवाब में कहा,

मुझे नहीं लगता कि सिखों को किसी बात से डर लगता है. मैंने जो बयान दिया था वो ये था कि क्या हम ऐसा भारत चाहते हैं, जहां लोग अपने धर्म को लेकर असहज हों? जहां तक कांग्रेस पार्टी की गलतियों का सवाल है, उनमें से बहुत सी गलतियां तब हुईं जब मैं वहां नहीं था. लेकिन मैं कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने इतिहास में की गई हर गलती की जिम्मेदारी लेने में बहुत खुश हूं.

उन्होंने आगे कहा,

मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि 80 के दशक में जो हुआ वो गलत था. मैं कई बार स्वर्ण मंदिर गया हूं. भारत में सिख समुदाय के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं.

ये भी पढ़ें: "राम पौराणिक हैं..." अमेरिका में राहुल गांधी ने बयान दिया, भारत में फिर विवाद हो गया

इसी कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भगवान राम को लेकर भी एक बयान दिया. उस बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. दरअसल, कांग्रेस नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भगवान राम पौराणिक हैं. 

वीडियो: पहलगाम हमले के बाद श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी, पीड़ितों से मिलकर ये बात कही