लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) का रोमांच चौथे दिन चरम पर पहुंच गया है. शुरुआती दोनों इनिंग में स्कोर बराबर होने के बाद इंग्लैंड तीसरे दिन जब बैटिंग करने उतरी तो दोनों ही टीम काफी चार्ज्ड अप दिखी. खासकर टीम इंडिया इंग्लिश टीम के जानबूझकर देरी (Delay Tactics) से काफी गुस्से में दिखी. दरअसल, इंग्लिश टीम नहीं चाहती थी कि एक ओवर से ज्यादा का खेल हो इसलिए जैक क्रॉली ने कई सारे बहाने बनाए. इस पर टीम इंडिया के कप्तान गिल समेत कई प्लेयर्स काफी गुस्से में दिखे. अब चौथे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही 6वें ओवर में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बेन डकेट (Ben Duckett) को मिड ऑन पर कैच करवाया. इसके बाद उनका सेलिब्रेशन काफी आक्रामक था. नौबत ये आ गई कि अंपायर को उन्हें शांत कराने आना पड़ा.
कंधा टकराया, नजदीक जाकर घूरा और फिर...सिराज ने जो सेंडऑफ दिया वो डकेट को हमेशा याद रहेगा
Lord's Test का रोमांच चौथे दिन चरम पर पहुंच गया. Mohammed Siraj ने Ben Duckett को जिस तरह का सेंडऑफ दिया वो काफी आक्रामक था. अंपायर्स को भी उनका बीच बचाव करने आना पड़ गया.
.webp?width=360)
दरअसल, दोनों टीम के बीच का माहौल तीसरे दिन के अंतिम ओवर में ही काफी आक्रामक हो गया था. चौथे दिन का टेंपो भी लगभग इसी के साथ सेट हो गया था. चौथे दिन सिराज ने बॉलिंग की शुरुआत की. पिच में काफी अनइवन बाउंस नज़र आ रही थी. बुमराह और सिराज की जोड़ी इस कारण काफी घातक भी दिख रही थी. बाउंस को नियंत्रित करने के लिए इंग्लिश ओपनर्स ने अटैक करनी रणनीति बनाई. इसमें उन्होंने एकाध चौके भी बटोरे लेकिन, छठे ओवर में सिराज ने डकेट को फंसा लिया. शॉट खेलने की कोशिश में डकेट ने मिड ऑन पर खड़े बुमराह को कैच थमा दिया. विकेट मिलने के बाद सिराज काफी आक्रामक दिखे. वो चल कर डकेट के पास गए और उन्हें काफी अग्रेसिव सेंडऑफ दिया. ऑन योर फेस सेंडऑफ. जैसा अक्सर फुटबॉल में होता है. डकेट ने इस पर रिएक्ट नहीं किया, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर और अंपायर्स को आकर सिराज को शांत कराने आना पड़ा.
ये भी पढ़ें : मैदान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ड्रामा, इंग्लैंड के कोच बोले- 'गिल ने तो मसाज कराई थी...'
अंतिम ओवर में शुरू हुआ था बवालटीम इंडिया और इंग्लिश टीम के बीच गहमागहमी की शुरुआत तीसरे दिन के अंतिम ओवर से ही हो गई थी. दरअसल, इंग्लिश टीम जब खेलने उतरी तब 6 मिनट बाकी थे. आसानी से 2 ओवर बॉलिंग हो सकती थी. हालांकि, इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली ने ये सुनिश्चित किया कि एक ही ओवर हो सके. वो हर बॉल के बाद पिच पर नॉन-स्ट्राइकर के पास जाते दिखे. ओवर की तीसरी बॉल से पहले वो दो बार पिच पर चलकर गए और स्पेक्टेटर की ओर हाथ हिलाया. इस पर स्लिप में खड़े कप्तान शुभमन गिल नाराज हो गए. वो पॉइंट तक आए और जैक क्रॉली से कुछ कहा. इस दौरान बेन डकेट बीच बचाव करने आ गए. यहां गिल और डकेट के बीच फिर कुछ बात हुई.
5वीं बॉल के बाद फिर क्रॉली बैट टैप करते हुए पिच के बीच में चले गए. इसके बाद स्लिप से फिर टीम इंडिया के प्लेयर्स ने आपत्ति जताई. 5वीं बॉल पर उनकी उंगली में चोट लग गई. इस पर उन्होंने फिजियो भी बुलाया. इस पर सारे इंडियन क्रॉली के आसपास जमा हो गए. सब ने उनका मजाक उड़ाया. गिल अब खुद को रोक नहीं सके. वो क्रॉली के पास गए और हाथों से कुछ जेस्चर किए. इसके बाद क्रॉली ने भी उन्हें जवाब दिया. डकेट फिर गिल के पास गए और दोनों के बीच फिर कुछ बातचीत हुई. राहुल ने आकर इस बार बीच-बचाव कराया. अंतिम बॉल पर बुमराह ने क्रॉली को छका दिया. इसके बाद सब पवेलियन की ओर चले गए. सिराज और डकेट हंसकर एक-दूसरे से बात करते भी दिखे.
मैच की बात करें तो, इंग्लिश टीम ने खबर लिखे जाने तक 4 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं. बेन डकेट के अलावा मोहम्मद सिराज ने ओली पोप को भी आउट किया. पोप को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया. हालांकि, अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था, लेकिन सिराज ने जिद कर रिव्यू कराया और ये फैसला भारत के पक्ष में गया. वहीं, नितीश रेड्डी ने जैक क्रॉली और आकाशदीप ने हैरी ब्रूक का विकेट लिया.
वीडियो: ऋषभ पंत को स्लेज कर रहे थे बेन डकेट, जवाब ऐसा मिला कि स्लेजिंग भूल जाएंगे