मैदान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ड्रामा, इंग्लैंड के कोच बोले- 'गिल ने तो मसाज कराई थी...'
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी ओवर में भारतीय टीम इंग्लैंड के बल्लेबाजों के कारण बहुत अग्रेसिव हो गई थी. इंग्लैंड के बल्लेबाज जानबूझकर देरी कर रहे थे क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि भारत एक और ओवर डाल पाए.

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म होते-होते काफी ड्रामा हुआ. लेकिन बात मैदान में ही खत्म नहीं हुई, प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी गहमागहमी देखने को मिली. मैदान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी रहा. जहां एक ओर इंग्लैंड के कोच टिम साउदी (Tim Southee) भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को इशारों-इशारों में ड्रामेबाज बताते सुनाई दिए तो वहीं केएल राहुल ने टीम इंडिया की नाराजगी की वजह बताई.
इंग्लैंड की ओर से टिम साउदी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे आखिरी ओवर के दौरान हुई भिड़त को लेकर सवाल हुआ. साउदी ने शुभमन गिल पर निशाना साधा और कहा कि भारतीय कप्तान खुद मसाज कराने के लिए मैदान पर लेट गए थे. साउदी ने कहा,
केएल राहुल ने गिल के गुस्से का कारण बतायाअंत में दोनों टीमों को उत्साहित देखना हमेशा रोमांचक होता है. यह अच्छा था. पता नहीं वे किस बारे में शिकायत कर रहे थे. गिल दूसरे दिन खेल के बीच में मसाज करवाने के लिए लेट गए थे.
भारत की ओर से केएल राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. उन्होंने बताया कि शुभमन गिल नाराज थे क्योंकि जितना समय बचा था उतने में दो ओवर आराम से किए जा सकते थे. हालांकि इंग्लैंड ने जानबूझकर ऐसा होने नहीं दिया. उन्होंने कहा,
मैंने शुभमन गिल अग्रेसिव होते हुए देखा, लेकिन ये तो होना ही था, हम 2 ओवर फेंकना चाहते थे. 6 मिनट बचे थे. जाहिर है, कोई भी टीम 2 ओवर फेंकेगी, यह कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन हां, आखिर में यह थोड़ा नाटकीय जरूर हो गया. हम जानते हैं कि जब आप पूरे दिन मैदान में रहते हैं तो किसी बल्लेबाज के लिए 2 ओवर के लिए बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल होता है. हमें उम्मीद थी कि हमें वहां एक विकेट मिल जाएगा और दिन के खेल के अंत में एक विकेट हमारे लिए सही होता.
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,
मैच का हालमुझे लगता है कि इंग्लैंड वैसा न करता तो भी हम बहुत जोश में होते, क्योंकि खेल की स्थिति यही है. हमारे पास अब से दो दिन का खेल बचा है और दोनों टीमें तीन दिन के बाद शायद शून्य पर हैं. मैच का परिणाम अब चौथे और पांचवें दिन पर निर्भर करता है. हम मैदान पर उतरेंगे और जितनी जल्दी हो सके 10 विकेट लेने की कोशिश करेंगे.
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे. केएल राहुल के लॉर्ड्स में दूसरे शतक के बाद भारत ने भी पहली पारी में 387 रन ही बनाए. राहुल ने 177 गेंद पर 100 रन बनाए वहीं रविंद्र जडेजा ने 131 गेंदों में 72 रन की पारी खेली. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 112 गेंदों पर 74 रन बनाकर भारत के अहम योगदान दिया.
वीडियो: शुभमन गिल के बचाव में उतरे सुनील गावस्कर, ब्रिटिश मीडिया को सुना दिया!