The Lallantop

इंग्लैंड दौरे से मोहम्मद शमी का पत्ता कटने वाला है, बड़ी परेशानी पता लग गई!

Mohammed Shami ने आखिरी बार साल 2023 में कोई टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद इंजरी के चलते वो काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे. इस साल की शुरुआत में उन्होंने लिमिटेड फॉर्मेट से क्रिकेट में वापसी की है.

Advertisement
post-main-image
मोहम्मद शमी इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 24 मई को इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए टेस्ट टीम का चयन करने वाली है. इससे पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है. टीम इंडिया के सीनियर पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस दौरे से बाहर हो सकते हैं.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI की मेडिकल टीम ने बोर्ड को बताया है कि शमी लंबे स्पेल में गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हैं. और उनके सभी पांच टेस्ट मैच खेलने की संभावना भी बेहद कम है.

मोहम्मद शमी को इंडियन टीम में सिलेक्ट करने और कुछ मैचों में खिलाने को लेकर बोर्ड में काफी माथापच्ची हुई. लेकिन इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने बोर्ड को बता दिया है कि उनकी बॉडी तीन से ज्यादा टेस्ट खेलने की स्थिति में नहीं है. इसलिए सिलेक्शन कमिटी की दुविधा बढ़ गई है. 

Advertisement

इंडियन सिलेक्टर्स भारतीय टीम में फिट गेंदबाजों को चाहते हैं, जो जरूरत पड़ने पर लंबे स्पेल में बॉलिंग कर सकें. BCCI से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 

शमी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चार ओवर बोलिंग कर रहे हैं. लेकिन बोर्ड और चयनकर्ता इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि वो एक दिन में 10 ओवर से ज्यादा फेंक पाएंगे. इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों से लंबे स्पेल की जरूरत पड़ेगी, इसलिए हम कोई रिस्क नहीं ले सकते.

शमी ने साल 2023 में इंग्लैंड के ओवल में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच था. शमी ने साल 2024 में टखने की सर्जरी कराई थी. जिसके चलते उन्हें लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. इस साल की शुरुआत में टी20 फॉर्मेट के जरिए उन्होंने क्रिकेट में वापसी की. और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें - पूरन को स्लेज करना सिराज को पड़ा महंगा, कैरेबियन प्लेयर ने मार-मारकर 'भूत' बना दिया!

मोहम्मद शमी की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह या फिर हरियाणा के पेसर अंशुल कंबोज को मौका मिल सकता है. काउंटी क्रिकेट खेलने के अनुभव को देखते हुए अर्शदीप का दावा ज्यादा मजबूत लग रहा  है. हालांकि इंग्लैंड दौरे के लिए जाने वाली इंडिया 'ए' की टीम में अंशुल कंबोज को जगह दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 मई को अजित आगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का एलान कर सकती है. इसी दिन टेस्ट टीम को नया कप्तान मिलने की भी उम्मीद है. 

वीडियो: मोहम्मद शमी को किसने जान से मारने की धमकी दी?

Advertisement