The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 GT vs LSG Mohammad Siraj sledges Nicholas Pooran later replied appropriately

पूरन को स्लेज करना सिराज को पड़ा महंगा, कैरेबियन प्लेयर ने मार-मारकर 'भूत' बना दिया!

LSG ने GT के ख‍िलाफ गजब की फाइटिंग स्पिरिट दिखाई. मैच का सबसे खास मोमेंट 16वें ओवर में आया. जब निकोलस पूरन ने सिराज की लगातार स्लेजिंग का करारा जवाब दिया.

Advertisement
Nicholas Pooran, Mohammed Siraj, IPL 2025, GT vs LSG, Gujarat Titans, Lucknow Super Giants
निकोलस पूरन ने GT के खि‍लाफ 27 बॉल्स में बनाए नाबाद 56 रन.
pic
सुकांत सौरभ
22 मई 2025 (Published: 12:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) प्लेऑफ की रेस से भले ही बाहर हो चुकी है. लेकिन, GT के ख‍िलाफ टीम ने गजब की फाइटिंग स्पिरिट दिखाई. मौजूदा पॉइंट्स टेबल टॉपर GT के ख‍िलाफ 22 मई को हुए मुकाबले में टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 235 रन जड़ दिए. इस दौरान मिचेल मार्श ने IPL में अपनी पहली सेंचुरी जड़ दी. हालांकि, मैच का सबसे खास मोमेंट 16वें ओवर में आया. जब निकोलस पूरन ने सिराज की लगातार स्लेजिंग का करारा जवाब दिया.

क्या है मामला?

LSG ने 15 ओवर में एक विकेट पर 160 रन जड़ दिए थे. मिचेल मार्श 89 और निकोलस पूरन 29 बनाकर खेल रहे थे. मार्श ने पहली बॉल पर चौका जड़ा. और अगली बॉल पर सिंगल लेकर स्ट्राइक पूरन को दे दिया. पूरन ने ओवर की तीसरी बॉल पर फिर चौका जड़ दिया. सिराज इस पर भड़क गए. उन्होंने पूरन को इस बार बाउंसर डाली. बॉल पूरन के ऊपर से निकल गई तो अंपायर ने इसे वाइड करार दिया.

अब सिराज खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए. वह पूरन के पास गए और उन्हें स्लेज करने लगे. लेकिन, इस पर पूरन ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. और बस अपनी च्यूइंग गम चबाते हुए साथी बैटर मिचेल मार्श के पास चले गए. सिराज की ये हरकत देख अंपायर को उन्हें रोकना पड़ा. लेकिन, सिराज पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. अगली बॉल पर उन्होंने फिर बाउंसर की. ये डॉट बॉल रही. सिराज को फिर मौका मिल गया. उन्होंने दोबारा पूरन को स्लेज किया. हालांकि, इस बार भी कैरेबियन बैटर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. वह शांत रहे और अपना फोकस गेम पर बनाए रखा.

ये भी पढ़ें : पत्रकार का दावा- 'ऋषभ पंत को निकालेगी LSG', कप्तान ने कायदे से सुना दिया

पूरन ने लेकिन बदला लेने का ठान लिया. ओवर की पांचवीं बॉल पर सिराज ने क्रॉस-सीम, फुलर डिलीवरी की. बाएं हाथ के बैटर इसी की ताक में थे. उन्होंने बॉल को सीधा डीप मिड-विकेट पर जड़कर छक्का बटोरा. और सिराज की ओर देखकर व्यंग्यात्मक तरीके से मुस्कुराए. अब सिराज के पास कहने के लिए कुछ नहीं था. वे बुझे हुए चेहरे से वापस चले गए. मैच के दारान कॉमेंट्री कर रहे साइमन डुल ने इस पर कहा, 

अब आपको क्या कहना है?

लेकिन यह यहीं खत्म नहीं हुआ. ओवर की अंतिम बॉल पर सिराज ने अपनी लाइन को लेग स्टंप के आसपास रखते हुए अपनी लेंथ को पीछे खींचा. लेकिन पूरन ने इस बॉल पर भी कोई दया नहीं दिखाई. उन्होंने फिर से फ्रंट लेग को निकाला और बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. इस बार पूरन ने सिराज की दिशा में अपने पोस्चर को होल्ड किया. फिर बैट को चूमा और एक फ्लाइंग किस सिराज की ओर भेज दिया.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, पहले बैटिंग करते हुए LSG ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 235 रन जड़ दिए. इस दौरान मिचेल मार्श ने 64 बॉल्स में 114 रन जड़ दिए. उन्होंने इस दौरान 10 चौके और 8 छक्के मारे. उन्होंने निकोलस पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े. पूरन ने 27 बॉल्स की इनिंग में 4 चौके और 5 छक्कों के दम पर नाबाद 56 रन बनाए. 

वीडियो: IPL 2025: इन स्टेडियम में खेले जाएंगे प्लेऑफ के मुकाबले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement