The Lallantop

मोहम्मद शमी सड़क पर घायलों की मदद करते दिखे, लोग बोले- एक ही दिल है और कितनी बार जीतोगे

मोहम्मद शमी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक कार दुर्घटना में घायल लोगों की मदद की करते दिख रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
शमी ने की घायल लोगों की मदद (PTI/shmiinsta)

मोहम्मद शमी. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान अपनी धारदार गेंदबाज़ी से काफी वाहवाही लूटी. बल्लेबाज खौफ खा रहे थे. वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद शमी ब्रेक पर हैं. इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो एक कार एक्सीडेंट में घायल लोगों की मदद की करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद शमी किसी काम से नैनीताल की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उनके सामने वाली कार का एक्सीडेंट हो गया. शमी देखते ही अपनी गाड़ी से उतर आए. और वहां घायल लोगों की मदद करने लगे. इस पूरे वाकये का वीडियो शमी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. शमी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

 ''वो (घायल आदमी) बहुत भाग्यशाली रहे. भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी. मेरी आंखों के सामने उनकी कार नैनीताल के पास पहाड़ी रास्ते से नीचे गिर गई. हमने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.'' 

Advertisement

शमी ने इसके साथ लिखा कि किसी की जिंदगी बचाकर वे बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें: रोहित अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे, लेकिन... मुरली की बात सुन खुश हो जाएंगे रोहित फ़ैन्स!

Advertisement

शमी के इस नेक काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने शमी की तरफ से डाले गए पोस्ट के कॉमेन्ट बॉक्स में लिखा,

‘’पिच पर इंडियन टीम को बचाया और यहां एक आम नागरिक को.''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’पिच पर शमी बॉलिंग में जितने खतरनाक हैं, पिच के बाहर वो उतने ही दयालु हैं. सलाम है आपको शमी.''
 

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘’एक ही दिल है और कितनी बार जीतोगे शमी भाई.''
 


एक और यूजर ने लिखा,

‘’अकेले शमी भाई क्या क्या संभाले.''
 


एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘’शमी भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या.''
 


बात शमी की करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल की बॉलिंग की. शमी ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान केवल 7 मैच खेले. लेकिन इन मैचों में उन्होंने 10.70 की औसत से सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में तीन बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए. उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट रहा. शमी इस वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआत के 4 मैच नहीं खेल सके थे. वो हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल हुए.

वीडियो: रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसा काम कर अगला ODI विश्व कप खेल लेंगे!

Advertisement