The Lallantop

कौन होंगे क्रिकेट के अगले फैब-4? इंग्लैंड के दिग्गजों ने दो इंडियंस का लिया नाम

इंग्लैंड के Moeen Ali और Adil Rashid ने नई पीढ़ी के फैब-4 को लेकर अपनी राय दी है. दोनों ही खिलाड़ियों के फैब-4 में भारत के दो युवा खिलाड़ी शामिल हैं.

Advertisement
post-main-image
भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ दिग्गज खिलाड़ी जो रूट. (Photo-PTI)

एक लंबे समय तक विराट कोहली (Virat Kohli), स्टीव स्मिथ (Steve Smith), केन विलियमसन (Kane Williamson) और जो रूट (Joe Root) को क्रिकेट का फैब-4 माना गया है. अब जब ये सभी खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं तो ये बहस शुरू हो गई है कि इन चारों की जगह कौन लेगा? इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) और आदिल राशिद (Adil Rashid) ने अपनी राय रखी है. दोनों तीन नामों पर सहमत थे, लेकिन चौथे नाम को लेकर उनकी अलग-अलग राय है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
मोइन और राशिद ने चुने फैब-4 के दावेदार

दोनों खिलाड़ी इस बात से सहमत हैं कि भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल फैब-4 का हिस्सा होंगे. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को भी दोनों ही खिलाड़ी दावेदार मानते हैं. हालांकि, चौथे नाम पर दोनों ने अलग-अलग नाम लिए. मोइन अली ने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र का नाम लिया. वहीं, राशिद के मुताबिक, जैकब बेथेल इस जगह के हकदार हैं. आदिल राशिद ने Beard Before Wicket के पॉडकास्ट में कहा,

ब्रूक, गिल, जायसवाल... मैं बेथेल को चुनूंगा. अगले पांच या छह सालों में वह टीम में होंगे.

Advertisement

मोइन अली ये मानते हैं कि जैकब बेथेल प्रतिभाशाली हैं, लेकिन वो चोटों के कारण परेशान रहते हैं. इसी वजह से अली ने कीवी खिलाड़ी रचिन रवींद्र को दावेदार बताया. उन्होंने कहा,

 लोग जानते हैं कि बेथेल ने किसी भी पेशेवर क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है, लेकिन उनकी बै‍टिंग का तरीका खास है. उनकी समस्या असल में चोटों की है. वह अक्सर चोटिल हो जाते हैं. वह स्वाभाविक रूप से बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. उनकी ताकत अच्छी है. मुझे उनकी तकनीक पसंद है. तो तीन (ब्रूक, गिल और जायसवाल) टीम में हैं, और मैं रविंद्र को चुनूंगा, और पांचवें नंबर पर बेथेल को चुनूंगा.

हैरी ब्रूक और गिल का प्रदर्शन

जनवरी 2022 में अपने डेब्यू के बाद से, हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 30 टेस्ट मैचों में 2820 रन, 29 वनडे मैचों में 947 रन और 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 873 रन बनाए हैं. वहीं शुभमन गिल की बात करें तो वो भी तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. शुभमन गिल ने 37 टेस्ट मैचों में 2647, 55 वनडे मैचों में 2775 और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 578 रन बनाए हैं. गिल को आने वाले समय में तीनों फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी खेलने वाले थे पुजारा, फिर क्यों लिया संन्यास? वजह सामने आई 

बेथेल का करियर ज्यादा बड़ा नहीं है. हालांकि, उन्होंने सभी को बहुत प्रभावित किया है. बेथेल ने चार टेस्ट, 12 वनडे और 13 टी20 मैच ही खेले हैं. बेथेल के नाम टेस्ट में 271, वनडे में 317 और टी20 में 281 रन हैं. बेथेल ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 14 विकेट लिए हैं. वो आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले हैं.

रचिन रवींद्र की शानदार शुरुआत

वहीं, अगर रचिन रवींद्र की बात करें तो उनका भी तीनों फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 17 टेस्ट में 1224, 33 वनडे में 1233 और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 452 रन बनाए हैं. रचिन का भारत में रिकॉर्ड बहुत शानदार है. उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान, 500 से ज़्यादा रन बनाए थे. वहीं, वो भारत को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में 3-0 मात देने वाली कीवी टीम का भी हिस्सा था. इसमें भी रचिन रवींद्र का प्रदर्शन शानदार रहा था.

वीडियो: रिटायरमेंट के बाद अपने पहले इंटरव्यू में क्या बोले चेतेश्वर पुजारा?

Advertisement