कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन शानदार बॉलिंग की. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 1 विकेट लेने वाले कुलदीप ने तीसरे दिन 4 विकेट चटकाए. इसी के साथ कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा फाइफर भी पूरा किया. इससे पहले, 2018 में राजकोट टेस्ट में भी कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे. पहली इनिंग में टीम इंडिया के 518 रन के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 248 रनों पर ही सिमट गई. इस दौरान कुलदीप के 5 विकेट के अलावा, जडेजा (Ravindra Jadeja) को 3 और सिराज-बुमराह (Mohammed Siraj-Jasprit Bumrah) को एक-एक सफलता मिली. पहली इनिंग में 270 रन से पिछड़ रही वेस्टइंडीज की टीम को कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने फॉलोऑन के लिए भी बुला लिया है. यानी दूसरी इनिंग में अब वेस्टइंडीज को पारी से हार बचाने के लिए कम से कम 270 रन तो बनाने ही होंगे.
7 साल बाद भी कुलदीप को समझ नहीं पाई वेस्टइंडीज़, फिरकी में फंसाकर फिर दोहराया वही कारनामा
टीम इंडिया के स्पिनर Kuldeep Yadav ने वेस्टइंडीज के खिलाफ Delhi Test के तीसरे दिन शानदार बॉलिंग की. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट चटकाने वाले कुलदीप ने तीसरे दिन 4 विकेट लेकर टेस्ट में अपना दूसरा फाइफर पूरा किया.


टीम इंडिया के लिए 2017 में ही टेस्ट डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव ने अब तक सिर्फ 14 टेस्ट ही खेले हैं. इस दौरान 21.48 के औसत से उन्होंने 60 विकेट भी चटकाए हैं. लेकिन, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी को प्राथमिकता मिलने के कारण इन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. इसकी एक बड़ी वजह उनकी बैटिंग भी है. लेकिन, जब-जब कुलदीप को मौके मिले हैं उन्होंने अपने कप्तानों को निराश नहीं किया है. महज 14 टेस्ट मैचों में कुलदीप के नाम 5 फाइफर और 3 फोरफर हैं. इससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ हुई एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज में भी कुलदीप को प्लेइंग XI में जगह देने की बहुत वकालत हुई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें मौका मिला तो, अहमदाबाद में 4 और अब दिल्ली टेस्ट में अब तक वो 5 विकेट चटका चुके हैं.
ये भी पढ़ें : '2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं', ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ड्रॉप होने के बाद पहली बार जडेजा ने तोड़ी चुप्पी
कुलदीप ने मिडिल ऑर्डर को ढहा दियामैच की बात करें तो, वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 140 रन बनाए थे. शाई होप 31 और टेविन इमलैक 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. इस दौरान जडेजा ने 3, जबकि कुलदीप ने 1 विकेट लिया था. तीसरे दिन कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह और कुलदीप के साथ बॉलिंग की शुरुआत कराई. कुलदीप ने शाई होप (36) को बोल्ड कर मिडिल ऑर्डर को ढहाने का काम शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने टेविन इमलैक (21) और फिर जस्टिन ग्रीव्स (17) का विकेट झटककर 4 विकेट पूरे कर लिया. हालांकि, उन्हें अपने अंतिम विकेट के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. सिराज और बुमराह ने बीच में वॉरिकन (1) और पीयर (23) का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 9 विकेट पर ला दिया. लेकिन, कप्तान गिल ने कुलदीप पर भरोसा जताया और नई बॉल लेने के बावजूद उन्हें गेंद थमाई. कुलदीप ने जेडन सील्स (13) का विकेट झटककर अपना फाइफर पूरा किया. वहीं, दूसरी इनिंग में टी ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने महज 35 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं. इस दौरान सिराज और सुंदर को एक-एक सफलता मिली है.
वीडियो: रनआउट होकर दोहरे शतक से चूके यशस्वी, कप्तान गिल पर ऐसे निकाला गुस्सा