हम वेस्टइंडीज और भारत के बीच चल रहे दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) का लुत्फ उठा रहे थे. उधर, नामिबिया ने गत टी20 वर्ल्ड कप के रनर्स अप साउथ अफ्रीका को टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. पिछले महीने इसी तरह नेपाल ने वेस्टइंडीज को शारजाह में हुई टी20 सीरीज में चौंका दिया था. इस बार बारी गत वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम की थी.
हम दिल्ली टेस्ट में बिजी रह गए, उधर नामिबिया ने साउथ अफ्रीका की खटिया खड़ी कर दी
नामिबिया ने विंडहोक में हुए रोमांचक टी20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया. ये साउथ अफ्रीका की किसी भी एसोसिएट नेशन के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में पहली हार है.


ये मैच साउथ अफ्रीका के लिए वैसे भी बहुत खास थी क्योंकि इस मुकाबले के साथ क्विंटन डिकॉक अपने रिटायरमेंट से वापसी कर रहे थे. लेकिन, उनकी ये वापसी टीम के लिए यादगार तो हो गई, लेकिन वो इसे याद नहीं ही रखना चाहेंगे. नामिबिया ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीता. ये साउथ अफ्रीका की किसी भी एसोसिएट नेशन (टेस्ट नहीं खेलने वाले) के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में पहली हार है. लेकिन, नामिबिया ने ये कारनामा पहली बार नहीं किया है. वो इससे पहले तीन बार फुल मेंबर नेशन को मात दे चुके हैं. इनमें आयरलैंड, जिंबाब्वे और श्रीलंका शामिल हैं.
मैच की बात करें तो, साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 134 रन बाए. इस दौरान टीम की ओर से सबसे ज्यादा 31 रन जेसन स्मिथ ने बनाए. वहीं, नामिबिया की ओर से रुबेन ट्रंपलमैन ने सबसे शानदार बॉलिंग की. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में महज 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 135 रनों के टारगेट को चेज करते हुए नामिबिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. टीम ने 100 रनों के भीतर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, विकेटकीपर बैटर जेन ग्रीन ने रोमांचक मुकाबले के अंतिम ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी.
इस मैच के साथ ही 32 साल के साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में रिटायरमेंट से वापसी का ऐलान किया था. लेकिन, 16 महीने बाद अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे डिकॉक की वापसी कुछ खास नहीं रही. वो सिर्फ 4 बॉल ही खेल सके. पहले ही ओवर में 1 रन के निजी स्कोर पर वह आउट हो गए. डिकॉक इसके बाद इसी महीने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज में भी साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : जान पर खेलकर शॉर्ट लेग पर सुदर्शन का गजब कैच, चोट लग गई लेकिन बॉल नहीं छोड़ी
इस ऐतिहासिक जीत के बाद नामिबिया के कप्तान गेरहार्ड इरैसमस काफी खुशी नजर आए. अपनी टीम की इस शानदार प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा,
आप समझ सकते हैं कि ये जीत हमारी टीम के लिए कितनी खास है. साथ ही ये हमारे दर्शकों के लिए भी क्या मायने रखता है आप महसूस कर सकते हैं. आप जब घर पर खेल रहे हों, और ऐसी जीत दर्ज करें तो ये अगली जेनरेशन को भी इंस्पायर करती है. ग्रीन और ट्रंपलमैन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया. मुझे दोनों पर बहुत गर्व है. दोनों कंसिस्टेंट परफॉर्मर्स हैं. बर्थडे पर जेन ग्रीन का ये प्रदर्शन खास है. हाई क्वालिटी ऑपोजिशन के खिलाफ खेलना बहुत जरूरी है.
उन्होंने आगे कहा,
हम चाहेंगे कि साउथ अफ्रीकी टीम इसी तरह हमारे यहां और दौरे करे. यहां आने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. आपने पूरी स्पिरिट के साथ क्रिकेट खेला, जिससे हमारी टीम को भी काफी कुछ सीखने को मिला. हम अब धीरे-धीरे बेहतर हो रहे हैं. हम छोटी सी कॉम्युनिटी हैं, लेकिन हम एकजुटता में विश्वास रखते हैं.
इसी महीने की शुरुआत में, नामिबिया ने अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर लिया है.
वीडियो: रनआउट होकर दोहरे शतक से चूके यशस्वी, कप्तान गिल पर ऐसे निकाला गुस्सा