The Lallantop

ट्रॉफी जमीन पर रखकर चले गए अय्यर, रोहित ने फिर कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर छा गए

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ उनका कमबैक होगा. फैंस की नजरें हिटमैन पर टिकी हुई हैं.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा अब वनडे फॉर्मेट में केवल बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं. (Photo- PTI)

इन दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी चर्चा में है. उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाया गया जिसके बाद से उनके करियर पर सवालिया निशान लग गया है. कई दिग्गजों का मानना है कि रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. लेकिन फैंस कहां मानने वाले हैं. सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. इसकी वजह है श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की ट्रॉफी. क्या है पूरा मामला हम आपको बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रोहित शर्मा का वीडियो वायरल

यह वाकया कुछ दिन पहले हुए अवॉर्ड फंक्शन का है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आया कि अय्यर को अवॉर्ड दिया गया. इसके बाद वो ट्रॉफी लेकर स्टेज से उतरे. अय्यर ने सीट पर बैठते ही ट्रॉफी नीचे रख दी. उनके ठीक पीछे रोहित शर्मा बैठे हुए थे. रोहित ने ट्रॉफी उठाई और टेबल पर रख दी. इसी को लेकर रोहित की तारीफ हो रही थी. 

Advertisement

रोहित शर्मा के इस कदम की तारीफ हो रही है. लोगों का कहना है कि रोहित जानते हैं कि किस चीज की कद्र कैसे की जाती है. किरण राजपूत नाम की यूजर ने लिखा, 

असली क्रिकेटर किसी भी अवॉर्ड की वैल्यू जानते हैं.

साइंस वर्ल्ड नाम के अन्य यूजर ने लिखा, 

Advertisement

एक ही दिल है शर्मा जी, कितनी बार जितोेगे.

समीर नाम के अन्य यूजर ने लिखा,

श्रेयस अय्यर के साथ यही परेशानी है. उन्हें अवॉर्ड मिला जिसे उन्होंने अपने पैरों के पास रख दिया. वहीं रोहित शर्मा ने नोटिस किया किय ट्रॉफी उनके पैर के पास है और उन्होंने उसे उठाकर टेबल पर रख दिया.

शुभमन सिंह गौर ने लिखा, 

जब आपके टीममेट फैंसी हो लेकिन आपके कप्तान को पता हो कि ट्रॉफी की असल वैल्यू क्या है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा ने ट्रॉफी का ख्याल रखा है. 2024 में जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब रोहित होटल में ट्रॉफी को साफ करते दिखे थे. वो वर्ल्ड कप को कपड़े से पोंछ रहे थे. उस समय भी रोहित की काफी तारीफ हुई थी.  कुछ लोगों का यह भी कहना था कि रोहित ने यह पीआर के लिए किया. रोहित चाहते थे कि उनकी इमेज अच्छी बनी रहे और चर्चा में रहें. चितरंजन कुमार नाम के यूजर ने लिखा,

रोहित ने पीआर टीम का कॉल आते ही यह किया.

एक और यूजर ने लिखा, 

हमारे देश में PR बड़ी दिक्कत है. 

बताते चलें कि रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे. रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है.  ऐसे में इस सीरीज के साथ उनका कमबैक होगा. फैंस की नजरें हिटमैन पर टिकी हुई हैं.  2027 वर्ल्ड कप तक रोहित 40 साल के हो जाएंगे. जिससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह तब तक अपनी फॉर्म और फिटनेस बरकरार रख पाएंगे. रोहित ने हाल के महीनों में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है, भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने खुलासा किया है कि उन्होंने 10 किलो वजन कम किया है.

वीडियो: महिला वन डे वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना का शानदार प्रदर्शन, विराट कोहली का कौन सा रिकॉर्ड तोडा?

Advertisement