The Lallantop

14 साल की उम्र में वैभव को वो जिम्मेदारी मिल गई, जो सचिन-विराट को भी नहीं मिली थी

वैभव के लिए साल बेहद खास रहा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 में कमाल का खेल दिखाया था. इसके बाद उन्होंने अंडर19 क्रिकेट में भी डेब्यू किया.

Advertisement
post-main-image
वैभव सूर्यवंशी ने 12 साल की उम्र में रणजी डेब्यू किया था. (Photo-PTI)

युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) इस साल आईपीएल के बाद से ही चर्चा में है. IPL के सबसे युवा डेब्यूटेंट और शतकवीर वैभव एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड बना रहे हैं. बल्ले से कमाल करने के बाद इस खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वैभव को बिहार का उप-कप्तान बन गया है. 14 साल के वैभव को रणजी 2025-2026 के सीजन के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले कोई भी खिलाड़ी इतनी कम उम्र में लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा नहीं बना है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
वैभव का फर्स्ट क्लास प्रदर्शन

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने 13 अक्टूबर को सीजन के लिए टीम का एलान किया. सकिबुल गानी को टीम की कप्तानी दी गई, वहीं वैभव उपकप्तान बनाए गए. वैभव ने 5 जनवरी 2024 को मुंबई के खिलाफ बिहार के लिए अपना रणजी डेब्यू किया था. उस समय उनकी उम्र 12 साल 284 दिन थी. तब से अब तक उन्होंने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 100 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 41 रन है.   

वैभव के लिए खास रहा यह साल

वैभव के लिए साल बेहद खास रहा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में सात मैच खेले और 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे. इसमें एतिहासिक शतक भी शामिल था. उन्होंने इस साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के लिए युवा टेस्ट और युवा वनडे मैच भी खेले हैं. इन मैचों में भी उनके बल्ले का कमाल देखने को मिला.  वैभव ने अंडर-19 डेब्यू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 62 गेंदों में 104 रन बनाए थे. इसी के साथ वे भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए.

Advertisement

प्लेट ग्रुप में है बिहार

बिहार की बात करें तो यह टीम पिछले सीजन में एलीट ग्रुप का हिस्सा थी. हालांकि पूरे सीजन वो एक भी जीत हासिल नहीं कर पाए. इस कारण अब वह प्लेट ग्रुप का हिस्सा हैं. उन्हें प्रमोशन के लिए इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करके टॉप पर रहने की जरूरत है. तभी एक बार फिर से वह एलीट ग्रुप में शामिल हो पाएंगे.  

यह भी पढ़ें- रमीज राजा माइक बंद करना भूले, लाइव मैच में बाबर की छीछालेदर कर दी 

Advertisement

बिहार अपने पहले सीजन की शुरुआत 15 अक्तूबर से करेगा. टीम का पहाल मैच अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पटना में होगा. इसके बाद टीम का दूसरा मैच 25 से 28 अक्तूबर के बीच मणिपुर के खिलाफ होगा. यह मैच नदियाद में खेला जाएगा. बिहार फिर मेघालय और मिजोरम के खिलाफ मुकाबला खेलेगा. 

बिहार की टीम:
पीयूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार.

वीडियो: वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ दूसरे टेस्ट में गिल का शतक, कोहली, गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बराबर पहुंचे

Advertisement