The Lallantop

रॉल्स रॉयस... मयंक यादव की ऐसी तारीफ़ सुनी ना होगी!

मयंक यादव की पेस ने IPL2024 में तहलका मचा दिया था. लेकिन इसके बाद से वह चोट के चलते क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि, इसके बावजूद उनकी खूब तारीफ़ हो रही है. लखनऊ के फ़ील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स ने तो मयंक को रॉल्स रॉयस बता दिया है.

post-main-image
लखनऊ के पूर्व बोलिंग कोच मोर्नी मोर्कल के साथ मयंक यादव (PTI)

मयंक यादव. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलने वाले भारतीय पेसर. मयंक ने अभी तक इंडिया डेब्यू नहीं किया है. IPL में भी वह कम ही मैच खेले हैं. लेकिन इसके बावजूद, उनका भौकाल तगड़ा है. इनकी स्पीड के दीवाने पूरी दुनिया में हैं. और अब इन दीवानों में पूर्व साउथ अफ़्रीकी क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स का नाम भी शामिल कर लीजिए. फ़ील्डिंग कोच के रूप में LSG के साथ जुड़े रोड्स ने मयंक के साथ काफ़ी क़रीब से काम किया है.

मयंक को लखनऊ ने IPL2023 ऑक्शन में 20 लाख में खरीदा था. चोट के चलते वह पहला सीजन नहीं खेल पाए. मयंक ने IPL2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ़ मैच से अपना IPL डेब्यू किया. और डेब्यू पर ही अपनी पेस से लोगों का दिल जीत लिया.

यह भी पढ़ें: जय शाह चले ICC, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फायदा हो गया!

हालांकि मयंक इस सीजन भी महज़ चार मैच खेल पाए. चोट के चलते उन्हें बीच टूर्नामेंट ही बाहर होना पड़ा. लेकिन इन लिमिटेड मौकों में ही मयंक ने अपनी छाप छोड़ दी. रोड्स के मुताबिक, मयंक के पास टैलेंट का भंडार है. और इसीलिए चोट के बावजूद लखनऊ ने उन्हें साथ रखा.

IANS से बात करते हुए रोड्स बोले,

'मैं बोलिंग कोच नहीं हूं, लेकिन बीते सीजन, जब मयंक तैयारियों की शुरुआत में ही चोटिल हो गए थे, बोलिंग कोच मोर्नी मोर्कल ने सच में कहा था- वाह, ये लड़का. ये बोलर्स के रॉल्स रॉयस जैसा है, वैसा ही जैसे हम एलन डॉनल्ड को रॉल्स रॉयस बुलाते थे. मयंक LSG के रॉल्स रॉयस हैं.

वह पूरे सीज़न टीम के साथ थे, इसीलिए मालिकों ने उन्हें टीम के साथ रखने का फैसला किया. उन्होंने पूरे IPL रीहैब किया और टीम के साथ बने रहे. क्योंकि हमें सच में यक़ीन था कि वह कमाल के टैलेंट वाले युवा खिलाड़ी हैं, और हमने उन्हें गेम्स में भी देखा ही. सब लोग उन्हें मॉनीटर कर रहे थे. किसी ने उन्हें रूई में नहीं लपेटा.'

सर्वकालिक महान फ़ील्डर माने जाने वाले रोड्स ने कहा कि मयंक एक रॉ टैलेंट हैं. और उम्मीद जताई कि वह अगले पूरे सीज़न फ़िट रह पाएंगे. रोड्स बोले,

'लेकिन उनके वर्कलोड को मॉनीटर करना और ये समझना, कि वह ऐसे बंदे हैं जिन्हें हर दिन नेट्स पर आधे घंटे बोलिंग करने की जरूरत नहीं है. उन्हें बस टॉप-अप की जरूरत होती है, जिससे उन्हें पता रहे कि मेंटल एंड इमोशनल पॉइंट ऑफ़ व्यू से वह तैयार रहें. क्योंकि वह एक रॉ टैलेंट हैं. हमने देखा कि उमरान मलिक के साथ क्या हुआ. वह भयंकर पेस के साथ आए थे.

हम सारे लोग उत्साहित हो गए, लेकिन आपको पता है कि सवाल ये है. कि क्या कोई बोलर गेम प्लान के मुताबिक बोलिंग कर पाएगा? क्योंकि वो दुनिया के बेस्ट बैटर्स के सामने और कई बार बहुत बढ़िया सरफ़ेस पर बोलिंग करते हैं. और अगर आप अच्छे एरियाज़ में अच्छी स्किल के साथ बोलिंग नहीं कर सकते, तो अच्छे प्लेयर्स आपको कूट देंगे.'

IPL डेब्यू के बाद लोगों की मांग थी कि मयंक को T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाए. हालांकि, मयंक की फ़िटनेस ने उनका साथ नहीं दिया. और वह इस वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए. अब लोगों को उम्मीद है कि मयंक जल्दी ही फ़िट होकर, फिर से क्रिकेट खेलना शुरू करें. और फटाफट टीम इंडिया में शामिल हो जाएं.

वीडियो: स्पीडस्टार मयंक यादव पर जो अपडेट आया है, फैन्स की चिंता को बहुत बढ़ा देगा!