The Lallantop

पेरिस ओलंपिक्स के मेडल क्यों हो रहे हैं बदरंग? मनु भाकर समेत कई प्लेयर्स को मिलेगा नया पदक

Paris Olympics 2024 की मेडल विनर शूटर Manu Bhaker समेत कई एथलीट्स ने शिकायत की है कि उनके मेडल्स का रंग फीका पड़ गया है. दुनियाभर के 100 से ज्यादा एथलीट्स ने इस तरह की शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
post-main-image
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने की मेडल का रंग उतरने की शिकायत (फोटो: PTI)

पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024). इस इवेंट को खत्म हुए अभी 5 महीने ही हुए हैं कि मेडल्स को लेकर शिकायतें सामने आने लगी है.  शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) समेत कई प्लेयर्स ने शिकायत की है कि उनके मेडल्स का रंग फीका (Complain about discoloured medals) पड़ गया है. इंडियन एथलीट्स के अलावा दुनियाभर के 100 से ज्यादा एथलीट्स की तरफ से इस तरह की शिकायत की गई है.

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे. उन्होंने ये मेडल्स 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत और मिक्सड इवेंट्स में जीते थे. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक उनके दोनों मेडल्स का रंग फीका पड़ गया है. ऐसे ही शिकायत शूटर स्वप्निल कुशाले, सरबजोत सिंह और हॉकी प्लेयर हार्दिक सिंह की तरफ से की गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: अस्थिर... हेड कोच गंभीर के भविष्य पर सवाल, टीम में कौन है गौतम से नाखुश?

मनु भाकर के साथ मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले स्वप्निल कुशाले ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

Advertisement

सेरेमनी के कुछ दिन बाद ही मैंने भी नोटिस किया था कि मेडल का रंग बदलने लगा है. मेरी टीम ने इस मुद्दे को उठाने के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया. ओलंपिक पदक युवाओं और मौजूदा शूटरों को ओलंपिक में गौरव हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं, और वो इस तरह खराब होना नहीं चाहिए.

वहीं हॉकी प्लेयर हार्दिक सिंह के पिता विरेंदर पाल सिंह ने भी इस मुद्दे को लेकर इंडियन एक्सप्रेस से बात की. उन्होंने बताया,

हार्दिक सिंह के दादा गुरमेल सिंह ने मास्को ओलंपिक में हॉकी का गोल्ड मेडल जीता था. वो मेडल हासिल किए 40 से ज्यादा साल हो चुके हैं, फिर भी उस मेडल का रंग फीका नहीं पड़ा है. लेकिन पेरिस ओलंपिक में हार्दिक ने जो ब्रॉन्ज मेडल जीता, उसका रंग फीका पड़ गया है. ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भी कहा है कि अगर कोई मेडल विजेता इस मामले में उनसे संपर्क करता है, तो वे इस मुद्दे को वर्ल्ड बॉडी के सामने उठाएंगे. हालांकि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा है कि सभी एथलीट्स को मेडल बदलकर दिए जाएंगे. ये मेडल ‘मोनने डी पेरिस’ (Monnaie de Paris) नाम की एक संस्था ने बनाए हैं. इस संस्था के प्रवक्ता की तरफ से सफाई दी गई है कि जिन मेडल्स ने रंग छोड़ा है, उनके मेडल्स को हम बदलकर दे रहे हैं. बताते चलें कि  पेरिस ओलंपिक के सभी मेडल्स को एफिल टावर के लोहे के टुकड़े से बनाया गया है.  मेडल के ऊपरी भाग पर एफिल टावर की आकृति भी बनी हुई है.
 

वीडियो: 'हम 2018 से मिलते आ रहे हैं लेकिन...', नीरज चोपड़ा के साथ शादी की अफवाहों पर मनु भाकर का जवाब

Advertisement