The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Gautam Gambhir future can be untenable depends on India Champions trophy results

अस्थिर... हेड कोच गंभीर के भविष्य पर सवाल, टीम में कौन है गौतम से नाखुश?

हेड कोच गौतम गंभीर का भविष्य खतरे में है. ऐसा रिपोर्ट्स का दावा है. कहा जा रहा है कि टीम के स्टार प्लेयर्स को गंभीर का तरीका नहीं पसंद. और गंभीर को स्टार कल्चर से समस्या है. ऐसे में ये सब एकसाथ नहीं चल पा रहे.

Advertisement
Gautam Gambhir
गौतम गंभीर के दिन खत्म होने वाले हैं? (PTI)
pic
सूरज पांडेय
14 जनवरी 2025 (Published: 07:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की पोजिशन का पुनर्मूल्यांकन होगा. दरअसल भारतीय ड्रेसिंग रूम में इस वक्त खूब रस्साकशी चल रही है. गंभीर चाहते हैं कि टीम से स्टार कल्चर खत्म हो जाए. लेकिन ऐसा हो पाना आसान तो है नहीं. इसीलिए पूरा माहौल खराब हो रखा है.

गंभीर ने बीते बरस जुलाई में कार्यभार संभाला. इसके बाद से भारतीय टीम दस में से छह टेस्ट हार चुकी है. साथ ही श्रीलंका में ये लोग वनडे सीरीज़ भी हारे. ये सब ऐसी घटनाएं हैं, जिनकी आदत छूट चुकी थी. इसलिए लोगों को ये चीज ज्यादा बुरी लगी. साथ ही इससे विराट कोहली और रोहित शर्मा के इंटरनेशनल फ़्यूचर पर भी सवाल उठे. हालांकि, इन सवालों को भड़काने में इनकी फ़ॉर्म का भी बड़ा रोल रहा.

यह भी पढ़ें: BCCI ने खोज निकाले ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के जिम्मेदार, उठाए ये कड़े कदम!

लोग लगातार इन्हें टीम से ड्रॉप करने की मांग कर रहे हैं. और इन सबके बीच गंभीर की पोजिशन भी बहुत सुरक्षित नहीं है. हाल ही में टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी 3-1 से गंवाकर घर लौटी है. अब इनका अगला बड़ा चैलेंज चैंपियंस ट्रॉफ़ी है. अगर यहां सब ठीक नहीं रहा तो गंभीर को समस्या हो सकती है. इस बारे में एक सोर्स ने PTI से कहा,

'अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अच्छा नहीं करती है, तो हेड कोच की पोजिशन अस्थिर हो सकती है. हां, उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक का है, लेकिन मूल्यांकन की प्रक्रिया तो चलती ही रहेगी. स्पोर्ट्स में रिज़ल्ट बहुत मायने रखते हैं और अभी तक गंभीर ने कायदे के रिज़ल्ट्स नहीं दिए हैं.

गंभीर सालों से चले आए सुपर स्टार कल्चर को खत्म करना चाहते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप में उन्होंने CSK के खिलाफ़ IPL Final 2012 से ब्रेंडन मैक्कलम को ड्रॉप कर दिया था. वह सुपर स्टार कल्चर को खत्म करने के लिए आए हैं और इसी बात ने कुछ एक्टिव प्लेयर्स को परेशान कर दिया है.'

ऐसा कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान कुछ स्टार प्लेयर्स की होटल, प्रैक्टिस टाइमिंग्स की डिमांड से गंभीर नाखुश थे. और दूसरी ओर प्लेयर्स को लगता है कि गंभीर की ओर से कम्यूनिकेशन में समस्या है. इन सबमें सेलेक्शन कमिटी भी शामिल है. ये लोग सेलेक्शन के मामले में हेड कोच के ज्यादा घुसने से परेशान हैं. टीम से जुड़े कई लोग तो गंभीर को नया ग्रेग चैपल तक बता रहे हैं.

वीडियो: टीम इंडिया ने बेंगलुरु टेस्ट भी गंवाया, गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद शर्मनाक रिकॉर्ड्स!

Advertisement

Advertisement

()