The Lallantop
Logo

बैठकी: सामने बाघ आ जाए तो क्या करें, पूर्व फॉरेस्ट ऑफिसर ने बता दिया जंगल का नियम

IFS के रिटायर्ड अफसर आर. श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि कैसे पन्ना टाइगर रिजर्व को दोबारा आबाद किया गया.

Advertisement

लल्लनटॉप के खास शो बैठकी में हमारे साथ हैं आर. श्रीनिवास मूर्ति, जो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के रिटायर्ड अफसर हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व में जब बाघ पूरी तरह खत्म हो गए थे, तब इन्होंने वहां बाघों को दोबारा बसाने का बड़ा काम किया. इस बातचीत में उन्होंने पन्ना के जंगल के वो किस्से बताए जो आपने कभी नहीं सुने होंगे. उन्होंने जंगल के असली नियमों के बारे में भी बताया .अगर आपके सामने बाघ या भालू आ जाए तो आपको क्या करना चाहिए. साथ ही बाघ संरक्षण के पीछे की चुनौतियां और राजनीति पर भी खुलकर बात की. ये बातचीत आपको जंगल के दिल तक ले जाएगी. पूरी बातचीतसुनने के लिए देखें बैठकी का ये एपिसोड.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement