The Lallantop

कॉमनवेल्थ गेम्स में कौन करेगा इंडियन हॉकी टीम की कप्तानी?

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए अनाउंस हुई इंडियन टीम.

Advertisement
post-main-image
पिछली बार पदक से चूका था भारत (Hockey india)

29 जुलाई से शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसके लिए भारतीय हॉकी टीम ने भी अपनी कमर कस ली है. कॉमनवेल्थ खेल के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.

Advertisement

टीम की कमान मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है. जबकि ड्रैग फ्लिक स्पेशलिस्ट हरमनप्रीत सिंह को उप कप्तान बनाया गया है. मनप्रीत की अगुवाई में ही टीम इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल पर कब्जा किया था.

18 सदस्यीय टीम घोषित

घाना के खिलाफ 31 जुलाई को अपने अभियान की शुरुआत करने वाली इस टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों की फौज शामिल है. टीम में गोलकीपर के तौर पर पीआर श्रीजेश और कृष्ण बी पाठक शामिल हैं. जबकि सूरज करकेरा की टीम में जगह नहीं बन पाई है. वहीं डिफेंडर के तौर पर टीम में हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह वरुण कुमार, सुरेंद्र कुमार, और जरमनप्रीत सिंह शामिल हैं.

Advertisement

मिडफील्ड की जिम्मेदारी विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह और नीलकांत शर्मा के ऊपर है. जबकि अनुभवी स्ट्राइकर मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह और अभिषेक फ्रंटलाइन को संभालेंगे.

टीम में गोलकीपर सूरज करकेरा के अलावा फॉरवर्ड शिलानंद लाकड़ा और सुखजीत सिंह को भी जगह नहीं दी गई है. वहीं ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं.

Advertisement
मनप्रीत फिर बने कप्तान

हाल ही में समाप्त हुई FIH प्रो लीग में डिफेंडर अमित रोहिदास ने टीम की कमान संभाली थी. हॉकी इंडिया ने अब मनप्रीत सिंह को ये जिम्मेदारी वापस सौंप दी है. टीम के कोच ग्राहम रीड इस टीम सेलेक्शन को लेकर काफी खुश नजर आए. रीड ने कहा,

‘हम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए एक बेहतरीन टीम के साथ गए हैं. इन खिलाड़ियों को FIH Pro league में बेहतरीन टीम्स के खिलाफ खेलने का अनुभव है. एक छोटे ब्रेक के बाद जब हम नीदरलैंड्स से वापस लौटेंगे, तो हम बैंगलोर के कैंप में ट्रेनिंग शुरू करेंगे. इस दौरान हम नीदरलैंड्स और बेल्जियम के खिलाफ अपने प्रदर्शन का आंकलन करेंगे.’

पूल B में है भारत

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को इंग्लैंड के साथ पूल B में रखा गया है. इसमें कनाडा, वेल्स और घाना भी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत चौथे स्थान पर रहा था. जबकि इससे पहले साल 2010 और 2014 में टीम ने सिल्वर मेडल जीता था.

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए चुनी गई टीम:

गोलकीपर: पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक.
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह और जरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुरेंद्र कुमार .
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह,  और नीलकांत शर्मा.
फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह और अभिषेक.
 

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर क्या बोले हेड कोच राहुल द्रविड़?

Advertisement