'आज मेरे लिए बेहद ख़ास दिन है. मैं उन सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. जिन्होंने T20 करियर में मेरा भरपूर साथ दिया. मुझे सपोर्ट किया. मैंने फैसला किया है कि आज से T20 फॉर्मेट में अपने जूतों को पूरा आराम दूं. मैं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, मुंबई इंडियंस, मेलबर्न स्टार्स, केंट क्रिकेट क्लब, रंगपुर राइडर्स, गुयाना वॉरियर्स, मराठा वॉरियर्स और मोंट्रियल टाइगर्स के सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. अब मैं अपना अनुभव युवा क्रिकेटरों में बाटूंगा, जो फ्रेंचाइजी क्रिकेट और नेशनल टीम के लिए खेलना चाहते हैं. अलविदा कहने का मतलब ये नहीं है कि मेरा इस खेल के प्रति लगाव कम हो गया है. उम्मीद करता हूं कि हमारे युवा खिलाड़ी आने वाले दिनों में इतिहास रचेंगे.'
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट को कहा अलविदा
T20I विश्व कप टीम में नहीं मिली थी जगह.
Advertisement

Lasith Malinga- PTI
श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने संन्यास की घोषणा कर दी है. लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है. मलिंगा ने टेस्ट से 2011 में और वनडे से 2019 में रिटायरमेंट ले ली थी. वह सिर्फ T20 फॉर्मेट खेल रहे थे. इसी साल जनवरी में मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. और उम्मीद जताई जा रही थी कि लसिथ मलिंगा T20I विश्वकप खेलकर रिटायर होंगे. लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अपने 15 खिलाड़ियों में जगह ही नहीं दी. मलिंगा ने संन्यास का ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर किया है. इस वीडियो में मलिंगा ने कहा,
बता दें कि लसिथ मलिंगा T20 क्रिकेट इतिहास के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने 295 T20 मुकाबलों में कुल 390 विकेट हासिल किए थे. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज भी बने. मलिंगा के नाम वनडे और T20 फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. वनडे में तीन हैट्रिक लेने वाले वह पहले और इकलौते गेंदबाज हैं. जबकि मलिंगा वनडे और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले भी इकलौते गेंदबाज हैं. लसिथ मलिंगा को उनकी सटीक यॉर्कर के लिए हमेशा याद रखा जाएगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement