कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया है. उन्होंने धर्मशाला में चल रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट ले डाले. इसके साथ ही कुलदीप ने अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला. अब कुलदीप गेंदों के लिहाज से सबसे तेजी से 50 टेस्ट विकेट लेने वाले बोलर हैं. कुलदीप ने इस रिकॉर्ड के लिए 1871 गेंदें लीं. अक्षर पटेल ने इसके लिए 2205 जबकि बुमराह ने 2465 गेंदें ली थीं.
कुलदीप ने सिर्फ़ बारह टेस्ट में तोड़ा बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड, बने 'टॉप' इंडियन!
Kuldeep Yadav ने इतिहास रच दिया. अब वह 50 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के पहले लेफ़्ट आर्म रिस्ट स्पिनर हैं. जबकि ओवरऑल उनसे पहले दो लेफ़्ट आर्म रिस्ट स्पिनर्स ऐसा कर चुके हैं.

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. दोनों ओपनर्स ने पहले सेशन का लंबा वक्त बिना किसी नुकसान के निकाल दिया. लेकिन 18वें ओवर में बेन डकेट एक कमाल के फ़ील्डिंग एफ़र्ट का शिकार बने. शुभमन गिल ने काफी दूर तक भागकर उनका कैच पकड़ा. ये कुलदीप यादव का पहला विकेट था.
लंच से पहले उन्होंने ऑली पोप को भी निपटाया. 26वें ओवर की तीसरी गेंद. गुगली थी. पोप तेजी से आगे भागकर इसे खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद पड़कर स्किड कर गई और पोप इससे दूर ही रह गए. गेंद उन्हें बीट कर सीधे ध्रुव जुरेल के हाथ में गई. जुरेल ने बड़ी आसानी के साथ पोप को स्टंप कर दिया. डकेट 27, जबकि पोप 11 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: क्लियर आवाज़, ऑन फ़ील्ड अंपायर ने दिया आउट, रीप्ले में दिखी स्पाइक लेकिन थर्ड अंपायर…
इसके बाद कुलदीप ने ज़ैक क्रॉली को बोल्ड मारा. क्रॉली 79 रन बनाकर खेल रहे थे. कुलदीप की इस गेंद को उन्होंने ड्राइव करना चाहा. लेकिन गेंद पड़कर बहुत तेजी से घूमी और स्टंप बिखेर गई. इसके बाद कुलदीप ने जॉनी बेयरस्टो को विकेट के पीछे कैच कराया. यह गेंद पड़कर बेयरस्टो के बल्ले का हल्का एज़ लेकर जुरेल के दस्तानों में चली गई. ग्राउंड अंपायर ने आउट दिया. बेयरस्टो ने DRS लिया. अल्ट्रा एज़ में पता चला कि गेंद ने बेयरस्टो के बल्ले का किनारा लिया. ड्राइव करने के चक्कर में वह 18 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए.
पहले चारों विकेट कुलदीप के नाम रहे. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने जो रूट का विकेट चटकाया. और फिर कुलदीप ने बेन स्टोक्स को खाता खोले बिना ही लौटा दिया. गेंद उनके पैड पर लगी. स्टोक्स ने रिव्यू लिया. लेकिन ये गुगली एकदम विकेट्स पर थी. हॉक आई ने बताया कि गेंद सीधे विकेट्स पर लग रही थी. यानी ये रिव्यू भी बर्बाद रहा. स्टोक्स बने कुलदीप के पांचवें शिकार.
इसके बाद अश्विन ने टॉम हार्टली और मार्क वुड को वापस भेजा. दूसरा सेशन खत्म हुआ तो इंग्लैंड ने आठ विकेट खोकर 194 रन बनाए थे.
वीडियो: सरफ़राज़ के पिता ने वीडियो बनाकर क्रिकेटर्स से किस मेहरबानी की अपील कर डाली!