The Lallantop

बिलावल भुट्टो की पार्टी 'धुरंधर' पर रोक लगाती रही, लोगों ने उनके सामने ही फिल्म के गाने बजा दिए!

'धुरंधर' में बेनज़ीर भुट्टो की तस्वीर के इस्तेमाल को लेकर काफी विवाद हुआ था. मगर अब उनके बेटे के सामने ही फिल्म का सबसे पॉपुलर गाना बजा दिया गया.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' को एंटी-पाकिस्तान बताते हुए गल्फ़ देशों में बैन कर दिया गया है.

Dhurandhar को लेकर पाकिस्तान में जितने विवाद हुए, वो किसी से छिपे नहीं हैं. फिल्म के खिलाफ़ मोर्चा खोलने वालों में सबसे आगे Pakistan People's Party (PPP) रही है. ये वही पार्टी है, जिससे पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री Benazir Bhutto का संबंध रहा है. फिल्म में बेनज़ीर की तस्वीरें भी इस्तेमाल की गई थी, जिस पर काफ़ी विवाद खड़ा हो गया है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जहां PPP नेता Bilawal Bhutto Zardari से जुड़े एक इवेंट में 'धुरंधर' के गाने बज रहे थे. खास बात ये है कि बिलावल उन्हीं बेनज़ीर भुट्टो के बेटे हैं, जिनकी फ़ोटोज़ इस्तेमाल करने को लेकर बड़ा बखेड़ा खड़ा हुआ था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वायरल वीडियो में बिलावल कुछ अन्य लोगों के साथ एक कार्यक्रम में मौजूद थे. देखने में ये किसी की शादी नज़र आ रही है. मगर जिस बात ने लोगों का ध्यान खींचा, वो है इस दौरान बज रहा बैकग्राउंड म्यूजिक. शादी में फ्लिपराची का 'फ़ासला' गाना बजता सुनाई देता है. ये 'धुरंधर' में इस्तेमाल किया गया वही बहरीन गाना है, जिस पर एंट्री लेकर अक्षय खन्ना हर तरफ़ वायरल हो रहे हैं.

बिलावल की ये वीडियो आदित्य राज कौल ने शेयर की है. आदित्य 'धुरंधर' की रिसर्च टीम का भी हिस्सा रहे हैं. X पर बिलावल की वीडियो शेयर करते हुए आदित्य लिखते हैं,

Advertisement

"एक तरफ़ पाकिस्तानी नेता धुरंधर के खिलाफ़ FIR दर्ज करवा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ वो लोग बिलावल भुट्टो का स्वागत धुरंधर के बैंगर गाने पर कर रहे हैं. पाकिस्तान भले ही खुलकर न माने, लेकिन सच्चाई ये है कि वहां के लोग भारतीय फिल्मों और गानों के दीवाने हैं."

हाल ही में PPP नेता सुमेता अफ़ज़ल सईद ने 'धुरंधर' के खिलाफ़ कई गंभीर आरोप लगाए थे. असल में, 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना का किरदार एक पाकिस्तानी गैंगस्टर है. वो आतंकियों को बंदूकें उपलब्ध करवाता है. साथ ही वो पॉलिटिक्स में भी पांव जमाना चाहता है. फिल्म में उसे जिस पार्टी का समर्थन करते दिखाया गया है, उसके पोस्टर पर बेनज़ीर भुट्टो की तस्वीरें लगी हुई हैं.

सुमेता ने आरोप लगाए कि फिल्म में बेनज़ीर की तस्वीरों का गलत ढंग से इस्तेमाल किया गया है. उनके मुताबिक, मूवी में PPP को आतंकियों का समर्थक दिखाने की कोशिश की गई है. इस बहाने भारत, पाकिस्तान और बेनज़ीर भुट्टो की इमेज खराब करने की कोशिश कर रहा है. सुमेता ने दावा किया कि उनकी पार्टी खुद आतंकवाद का शिकार रही है. इसी वजह से वो हमेशा आतंकियों के खिलाफ़ खड़ी रहती है.

Advertisement

PPP के इस दावे को भारतीयों के अलावा पाकिस्तानियों ने भी झटक दिया था. उन्होंने सुमेता की बात के जवाब में कहा कि रहमान डकैत, 2007 में बेनज़ीर की सिक्योरिटी का हिस्सा रहे थे. डकैत की अमन कमिटी तो PPP की समर्थक भी रही है. ऐसे में उन्हें इस तरह पाक साफ़ होने के दावे से बचना चाहिए. बता दें कि PPP ने पाकिस्तानी सरकार से अपील की है कि वो 'धुरंधर' के खिलाफ़ एक्शन ले. 

वीडियो: धुरंधर गल्फ देशों में पूरी तरह बैन, एंटी-पाक थीम पर आपत्ति

Advertisement