The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • DRS Drama in Bangladesh vs Sri Lanka 2nd T20I match as third umpire reversed on ground umpires decision in a shocking DRS call

क्लियर आवाज़, ऑन फ़ील्ड अंपायर ने दिया आउट, रीप्ले में दिखी स्पाइक लेकिन थर्ड अंपायर...

DRS Call पर फिर से बवाल है. इस बार बवाल उठा है बांग्लादेश बनाम श्रीलंका दूसरे T20I मैच से. जहां अल्ट्रा एज़ में साफ़ स्पाइक दिखने के बावजूद थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया.

Advertisement
DRS, BANvsSL
थर्ड अंपायर ने पलटा फ़ैसला, मचा बवाल (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
7 मार्च 2024 (Updated: 7 मार्च 2024, 01:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेट में जबसे तकनीक आई है, कुछ ना कुछ बवाल मच ही रहा है. अक्सर इन बवालों के सेंटर में डिसिजन रिव्यू सिस्टम होता है. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में भी इस पर बवाल चल रहा है. और इसके बीच बांग्लादेश-श्रीलंका T20I सीरीज़ में तो गज़ब हो गया. यहां ग्राउंड अंपायर ने एक बल्लेबाज को कॉट बिहाइंड दिया. DRS लिया गया. रिव्यू में स्पाइक भी दिखी, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दे दिया.

दरअसल श्रीलंका ने सिलहट में हुए इस T20I मैच में पहले बैटिंग की. इन्होंने कुल 165 रन बनाए. फिर आई बांग्लादेश की बैटिंग. इन्होंने अच्छी शुरुआत की. पहले तीन ओवर्स में ही 28 रन बना लिए. फिर चौथा ओवर लेकर आए बिनुरा फ़र्नांडो. पहली ही गेंद. बैक ऑफ़ अ लेंथ बॉल. सौम्य सरकार ने जोरदार पुल खेला. लेकिन शॉट कनेक्ट नहीं हुआ.

गेंद उन्हें पार कर विकेट कीपर के दस्तानों में गई. और इस दौरान ना सिर्फ़ गेंद की लाइन बदली, बल्कि जोरदार आवाज़ भी आई. ग्राउंड अंपायर ने तुरंत उन्हें आउट दे दिया. और आउट दिए जाते ही सौम्य ने DRS ले लिया. गेंद जब बल्ले के क़रीब थी, तब अल्ट्रा एज़ में क्लियर स्पाइक दिखी. ये स्पाइक इतनी बड़ी थी कि सौम्य जाने लगे. लेकिन थर्ड अंपायर के प्लान अलग थे. उनके मुताब़िक स्पाइक एक फ़्रेम की देरी से आ रही थी.

यह भी पढ़ें: सचिन और रोहित की ऐसी सलाह, प्लेयर्स रणजी ट्रॉफ़ी खेलने दौड़ पड़ेंगे!

यानी जब गेंद और बल्ले के बीच ठीक ठाक अंतर था, स्पाइक तब आई. इसी आधार पर उन्होंने सौम्य को नॉट आउट करार दिया. और इस फैसले पर तुरंत बवाल हो गया. श्रीलंकाई प्लेयर्स ने ग्राउंड अंपायर को घेर लिया. काफी देर तक बहस चली, लेकिन फैसला नहीं पलटा. श्रीलंका को ये विकेट नहीं मिला. जिस वक्त ये सब हुआ, सौम्य ने 10 गेंदों पर 14 रन बनाए थे. बाद में वह 22 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान नजमुल हसन शांतो ने नाबाद पचासा मारा.

बांग्लादेश ने ये मैच आठ विकेट से अपने नाम कर लिया. जबकि श्रीलंका की ओर से मतीशा पतिराना ने दोनों विकेट निकाले. इससे पहले, श्रीलंका ने 20 ओवर्स में छह विकेट खोकर 165 रन बनाए थे. वेटरन बैटर एंजेलो मैथ्यूज ने 21 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली. तीन मैच की सीरीज़ अब 1-1 से बराबर है. श्रीलंका ने पहला मैच तीन रन से जीता था. यहां इन्होंने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 203 रन ही बना पाई.

वीडियो: सरफ़राज़ के पिता ने वीडियो बनाकर क्रिकेटर्स से किस मेहरबानी की अपील कर डाली!

Advertisement

Advertisement

()