The Lallantop

सूर्या ने दिए ऐसे टिप्स कि कुलदीप ने बाजा फाड़ दिया!

कुलदीप दिलाएंगे इंडिया को एशिया कप?

Advertisement
post-main-image
कुलदीप ने सूर्यकुमार यादव को कहा शुक्रिया (स्क्रीनग्रैब BCCI)

कुलदीप यादव. आकाश चोपड़ा की मानें तो मौजूदा वक्त में दुनिया के बेस्ट स्पिनर. कुलदीप Asia Cup 2023 में बेहतरीन बोलिंग कर रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के बीते दो मैचेज़ में नौ विकेट निकाले हैं. 28 साल के कुलदीप ने भारत के बीते दोनों मैचेज़ में मैच विनिंग परफ़ॉर्मेंस दी है. पाकिस्तान के खिलाफ़ पांच विकेट लेने वाले कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ़ चार विकेट निकाले.

Advertisement

मंगलवार, 12 सितंबर को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ़ लो स्कोरिंग मैच में शानदार बोलिंग की. कुलदीप ने अपने 9.3 ओवर्स में 43 रन देकर चार विकेट निकाले. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ़ उन्होंने सिर्फ़ 25 रन देकर पांच विकेट लिए थे. बाद में BCCI TV पर सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ़ अपनी सफलता का क्रेडिट SKY को ही दिया. वह बोले,

'गेम से पहले आपने जो टिप्स दीं और मुझे कहा कि इस गेम में ढीला ना पड़ूं. पांच विकेट लेने के बाद एक बोलर की बॉडी लैंग्वेज़ बदल जाती है. वह रिलैक्स्ड हो जाता है, हालांकि आत्मविश्वास बना रहता है. एक बोलर के साथ यह अक्सर ही होता है. इसलिए, आपने वो जो दो मिनट मुझे समझाने पर खर्च किए, उससे सच में मदद मिली.'

Advertisement

कुलदीप ने उन्हें मोटिवेट करने के लिए सूर्या को फिर से शुक्रिया कहा. वह बोले,

'लगातार तीसरे दिन मैदान पर उतरते वक्त, मैं अपना बेस्ट देने के लिए पूरी तरह से तैयार था. इसलिए शुक्रिया सूर्या भाई.'

बता दें कि कुलदीप ने बीते दो मैच में सिर्फ़ 68 रन देकर नौ विकेट निकाले हैं. टीम इंडिया को उनसे यही फ़ॉर्म जारी रखने की उम्मीद होगी. भारत पहले ही एशिया कप के फ़ाइनल में पहुंच चुका है. हालांकि अभी उन्हें एशिया कप सुपर फ़ोर में एक और मैच खेलना है. भारत शुक्रवार, 15 सितंबर को होने वाले मैच में बांग्लादेश का सामना करेगा.

Advertisement

टीम इंडिया ने अभी तक एशिया कप में अच्छा खेल दिखाया है. टीम का सबसे पहला मैच पाकिस्तान के साथ था. इस मैच में भारत का टॉप ऑर्डर नहीं चला. लेकिन मिडल ऑर्डर ने इसकी कमी पूरी करते हुए टीम को 266 रन तक पहुंचा दिया. ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने इस मैच में पचासे जड़े. दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा. हालांकि इसके बाद आई बारिश के चलते भारतीय बोलर्स को जलवे दिखाने का मौका नहीं मिला.

जिसके बाद अगले मैच में भारत ने नेपाल को दस विकेट से मात दी. इस जीत के बाद टीम इंडिया सुपर फ़ोर में पहुंच गई. जहां अपने पहले मैच में उन्होंने पाकिस्तान को 228 रन से हराया. भारत ने यहां पहले बैटिंग करते हुए 356 रन बनाए थे. इस मैच में रोहित शर्मा, शुभमन गिल ने पचासे जड़े. जबकि विराट और केएल राहुल ने बेहतरीन शतक जमाए. इसके बाद भारत ने सुपर फ़ोर के दूसरे मैच में श्रीलंका को 41 रन से मात दी.

वीडियो: रोहित और विराट की वायरल फोटो ने फ़ैन्स का दिन बना दिया!

Advertisement