Air इंडिया 171 क्रैश पर आई प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद फ्यूल कट ऑफ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. अमेरिका की एक एविएशन लॉ एक्सपर्ट ने दावा किया है कि बोइंग 787 के फ्यूल कंट्रोल स्विच से जुड़ी गड़बड़ी पहली बार नहीं हुई. साल 2019 में भी जापान की ऑल निपॉन एयरवेज यानी ANA की एक फ्लाइट में फ्यूल कट ऑफ स्विच अपने आप एक्टिव हो गया था. यानी तब भी इंजन की फ्यूल सप्लाई अपने आप बंद हो गई थी. इनमें पायलट्स का कोई रोल नहीं था. क्या बताया उन्होंने? देखिए वीडियो.
अमेरिकी एविएशन एक्सपर्ट ने विमान हादसे और फ्यूल स्विच पर क्या बताया?
Aviation Expert ने अहमदाबाद विमान हादसे और Fuel Switch पर क्या बताया? देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement